विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2021

SA vs IND: क्विंटन डिकॉक ने छोड़ा लड्डू कैच, गेंदबाज ने सिर पकड़ लिया, देखें Video

South Africa vs India, 1st Test:  भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन रविवार को लंच तक बिना विकेट खोए 83 रन बनाए.

SA vs IND: क्विंटन डिकॉक ने छोड़ा लड्डू कैच, गेंदबाज ने सिर पकड़ लिया, देखें Video
क्विंटन डिकॉक ने छोड़ा लड्डू कैच

South Africa vs India, 1st Test: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन रविवार को लंच तक बिना विकेट खोए 83 रन बनाए. मयंक अग्रवाल 46 जबकि केएल राहुल 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आसमान में छाए बादलों के बीच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद अग्रवाल (Mayank Agarwal) और के एल राहुल (KL Rahul) की सलामी जोड़ी ने टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई. बता दें कि पहले सत्र के दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने मयंक अग्रवाल का लड्डू कैच छोड़ दिया. हुआ ये कि भारतीय पारी के 17वें ओवर के दौरान गेंदबाज मार्को जेन्सेन (Marco Jansen) की एक गेंद पर मयंक चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले से लेकर विकेटकीपर के पास गई. 

SA vs IND 1st Test: सेंचरियन टेस्ट को लेकर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने की ये भविष्यवाणियां, Video

ऐसे में लगा कि मयंक अब कैच कर लिए जाएंगे. लेकिन दुर्भाग्य से डिकॉक एक आसान सा कैच लेने में नाकाम रहते हैं. गेंदबाज मार्को को भी यकीन नहीं होता है कि क्विंटन डिकॉक ऐसा आसान कैच छोड़ सकते हैं. वहीं, कैच न ले पाने की हताशा विकेटकीपर के चेहरे पर साफ नजर आती है.

 
बता दें कि पहले टेस्ट मैच में कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर को मौका नहीं दिया गया है. वहीं, हनुमा विहारी भी अपनी जगह प्लेइंग इलेवन में नहीं बना पाए हैं. 

इरफान पठान हुए खुश
मयंक और केएल राहुल ने पहले सत्र में शानदार बल्लेबाजी की. भारत को शानदार ओपनिंग साझेदारी मिलने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्वीट किया और दोनों की जमकर तारीफ की है. इरफान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'विदेशी परिस्थितियों में सबसे कठिन और सबसे महत्वपूर्ण बात नई गेंद के खिलाफ अच्छी शुरुआत करना है,  दोनों बल्लेबाजों ने अब तक अच्छा काम किया है.'

IND vs SA 1st test: श्रेयस अय्यर को प्लेइंग XI में नहीं मिली जगह, रहाणे को मौका तो खड़े हुए सवाल

भारत:  1. विराट कोली 2. केएल राहुल 3. मयंक अग्रवाल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. अजिंक्य रहाणे 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7. रविचंद्रन अश्विन 8. शार्दूल ठाकुर 9. मोहम्मद शमी  10. जसप्रीत बुमराह 11. मोहम्मद सिराज

साउथ अफ्रीका: 1. डीन एल्गर (कप्तान) 2. एडिएन मार्कराम 3. कीगन पीटरसन 4. रैसी वॉन डेर डुसेन 5. टेंबा बवुमा 6. क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर) 7. वियान मुल्डर 8. मार्को जैनसेन 9. केशव महराज 10.कैगिसो रबाडा 11. लुंगिडी एंगिडी

रवि शास्त्री ने क्यों कहा, 'मेरा काम हर किसी के ब्रेड पर मक्खन लगाना नहीं है'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com