बिग बैश लीग (BBL 2021-22) में अब कोरोना (COVID-19) ने पैर पसार लिया है. मेलबर्न स्टार्स टीम (Melbourne Stars) में एक या दो नहीं बल्कि 10 खिलाड़ियों को कोरोना हुआ तो वहीं 8 सपोर्ट स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. बता दें कि पहले ही इस टीम में पॉजिटिव केस आए थे, सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को 7 दिन के आइसोलेशन में भेज दिया गया है. बता दें कि रविवार को मेलबर्न स्टार्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मैच तय कार्यक्रम के अनुसार खेला जा रहा है. लेकिन टीम मेलबर्न में कई खिलाड़ियों को बदला गया है.
वनडे टीम में 3 साल बाद वापसी होने पर छलका अश्विन का दर्द, बोले, मुझे ताने सुनने पड़ रहे थे..'
बता दें कि कोरोना के केस आने के बाद अब टीम में 6 नए स्थानीय खिलाड़ियों को शामिल है. मेलबर्न स्टार्स के ये सभी खिलाड़ी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रदान किए गए अतिरिक्त प्रोटोकॉल के अधीन होंगे.
It brings the total number of positive cases within the Stars to 10 players and 8 support staff.
— Melbourne Stars (@StarsBBL) January 1, 2022
All players who tested positive are currently isolating for 7 days, as per government guidelines.
The final squad for the match will be announced on Sunday morning.#TeamGreen
मेलबर्न स्टार्स टीम: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), कैस अहमद (एएफजी), हिल्टन कार्टराईट, जो क्लार्क (इंग्लैंड), ब्रॉडी काउच, टॉम ओ'कोनेल, हारिस रउफ (पीएके), जस्टिन एवेंडानो, लचलान बैंग्स, जेवियर क्रोन, टॉम रोजर्स , पैट्रिक रोवे, चार्ली वाकिमी
पर्थ स्कॉर्चर्स टीम: एश्टन टर्नर (कप्तान), एश्टन एगर, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, लॉरी इवांस (इंग्लैंड), आरोन हार्डी। पीटर हटज़ोग्लू, टायमल मिल्स (इंग्लैंड), डेविड मूडी, लांस मॉरिस, कॉलिन मुनरो (न्यूज़ीलैंड), कुर्टिस पैटरसन, एंड्रयू टाय
'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्या है पूरा सच.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं