Team India Squad for Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आगामी टूर्नामेंट के लिए करीब-करीब सभी टीमों ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. मगर टीम इंडिया की अबतक घोषणा नहीं हो पाई है. क्रिकेट एक्सपर्ट लगातार ब्लू टीम को लेकर अपनी संभावित टीम का ऐलान कर रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भी टीम इंडिया पर चर्चा की है. उन्होंने अपने संभावित खिलाड़ियों का ऐलान तो नहीं किया है. मगर उन्होंने बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर चयनकर्ताओं की पहली पसंद कौन होने चाहिए.
54 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के अनुसार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद ऋषभ पंत होने चाहिए. उनके बाद चयनकर्ताओं को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन का चुनाव करना चाहिए. वहीं केएल को लेकर उन्होंने जो कहा है. वह बेहद हैरान कर देने वाला है. अली के मुताबिक केएल राहुल के लिए टीम में जगह बनाना बेहद मुश्किल होगा.
Basit Ali "Rishabh Pant should be the first choice.Sanju Samson will be the second choice.I think it will be difficult for KL Rahul."pic.twitter.com/1kRQRrXXKL
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) January 16, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?
सभी की नजरें टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम पर टिकी हुई है. पहले खबर सामने आई थी कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 12 जनवरी को हो सकता है. मगर कुछ कारणों की वजह से टीम का ऐलान नहीं हो सका. अब खबर आ रही है कि 19 जनवरी तक भारतीय स्क्वाड की घोषणा हो सकती है. हालांकि, इस खबर की पुष्टि एनडीटीवी नहीं करता है.