Angelo Mathews: श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच मैच के दौरान श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को time-out के तौर पर आउट करार दे दिया गया. दरअसल ,मैदान पर मैथ्यूज़ ग़लत हेलमेट लेकर पहुंच गए थे. जिसके बाद उन्होंने अपने टीम डकआउट की ओर इशारा किया कि उनके लिए दूसरा हेलमेट लाकर उन्हें दें, इन सबके बीच समय ज्यादा हो गया था. जिसके कारण अंपायर ने मैथ्यूज से इस बारे में बात की. हुआ ये कि मैथ्यूज मैदान पर लेट से ही पहुंचे थे. जिसके बाद जैसे ही उन्होंने क्रीज पर पहुंचकर गार्ड लिया वैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि उनका हेलमेट सही नहीं है, जिसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूप की ओर इशारा करके दूसरा हेलमेट लाने को कहा. इतना सबकुछ होने में समय ज्यादा लग रहा था. जिसको लेकर बांग्लादेशी खिलाड़ी खुश नहीं थे.
शाकिब अल हसन ने अंपायर से 'time-out' की अपील की जिसके बाद अंपायर ने बांग्लादेश के कप्तान की अपील को स्वीकार कर लिया और मैथ्यूज को आउट करार दे दिया. 'time-out' करार दिए जाने के बाद मैथ्यूज काफी गुस्से में थे और अंपायर से बहस करते हुए भी नजर आए.
Angelo Mathews came with the wrong helmet.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 6, 2023
Then Substitute came with the right helmet but time was passing & umpires were unhappy - then Bangladesh appealed for timed out and he was over 3 minutes so Mathews was given out. pic.twitter.com/ooOQ8QuIh2
नियम के अनुसार, बल्लेबाज के आउट होने के बाद दूसरे बल्लेबाज को क्रीज पर 3 मिनट के अंदर पहुंचना होता है लेकिन मैथ्यूज मैदान पर तो पहुंच गए थे लेकिन तय समय के अंदर क्रीज पर आकर गेंद का सामना नहीं कर पाए थेे. ऐसे में बांग्लादेशी कप्तान ने टाइम आउट की अपील की जिसे अंपायर ने स्वीकार कर लिया. बता दें कि मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट के तौर पर आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
#CWC23 #CWC2023 #BANvsSL #BANvSL #SLvsBAN #SLvBAN #ArunJaitleyStadium #Delhi #NewDelhi #WorldCup2023
— Deshraj Singh (@DeshrajH) November 6, 2023
Mathews has some problems with the helmet possibly the strap.
Shakib says to the umpire that this time loss will not be in my account.
But no Shakib has appealed for Timed-out pic.twitter.com/PnhiGoy93O
यह भी पढ़ें: नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा World Cup 2023 का फाइनल
जब मैथ्यूज को आउट करार दे दिया गया तो श्रीलंकाई बल्लेबाज काफी गुस्से में दिखा और पवेलियन जाते समय हाथ में रखा अपना हेलमेट भी फेंक दिया. मैथ्यूज इस फैसले से बिल्कुल हैरान थे. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था. यहां तक कि मैथ्यूज ने बांग्लादेशी कप्तान को समझाने की कोशिश भी की लेकिन नियम के अनुसार शाकिब ने आउट की अपील कर दी थी, इस तरह से मैथ्यूज आउट होकर पवेलियन लौटे.
Angelo Mathews tried to tell Shakib Al Hasan that delay happened due to helmets, but Shakib refused to take his appeal back. pic.twitter.com/XK8v4gGbOE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 6, 2023
Angelo Mathews became the first batter in international cricket to be dismissed in this manner 👀
— ICC (@ICC) November 6, 2023
Why was he given out? 🧐#CWC23 #BANvSLhttps://t.co/4VS5s1Nf5s
टाइम आउट के लिए एमसीसी नियम (MCC rule for timed out ) - "विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर हर्ट होने के बाद, आने वाले बल्लेबाज को, 3 मिनट के भीतर क्रीज पर आकर गेंद को खेल लेना होता है. यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो विरोधी टीम बल्लेबाज के लिए टाइम आउट की अपील कर सकती है और अंपायर नए बल्लेबाज को आउट करार दे सकता है.
Angelo Mathews leisurely walked out to the middle which took time, he had some issue with the helmet. He didn't reach the crease and called for another helmet.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 6, 2023
- Bangladesh appealed for a time-out and the umpires followed the rules. pic.twitter.com/rrqtiIn2xX
इस विश्व कप के लिए टाइम आउट के नियम
"आने वाले बल्लेबाजों से 120 सेकंड (2 मिनट) के भीतर तैयार होने की उम्मीद की जाती है. अगर वो 2 मिनट से ज्यादा का समय लेता हैं तो वो टाइम आउट के श्रेणी में आएगा. यदि वे देर से आते हैं तो वे बाहर हो जाएंगे - टाइम आउट.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं