विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2015

ऑस्ट्रेलिया की जगह जिम्बाब्वे से खेलेगा बांग्लादेश

ऑस्ट्रेलिया की जगह जिम्बाब्वे से खेलेगा बांग्लादेश
बांग्लादेश की टेस्ट टीम की फाइल फोटो
ढाका: बांग्लादेश ने आज घोषणा की है कि वह नवंबर में जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज़ खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों से इस महीने की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिया था।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि जिम्बाब्वे नवंबर में दौरे के लिए सहमत हो गया है, हालांकि अभी इसकी तारीखों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। नजमुल ने पत्रकारों से कहा, 'जिम्बाब्वे नवंबर में बांग्लादेश दौरे के लिए सैद्वांतिक तौर पर सहमत हो गया है। हम अगले सप्ताह दुबई में आईसीसी बैठक के दौरान जिम्बाब्वे अधिकारियों के साथ मिलकर अंतिम रूप देंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे, क्रिकेट, Cricket, Australia, Zimbabwe, Bangladesh Vs Zimbabwe