
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत के पूर्व हरफनमौला श्रीधरन श्रीराम (Sreedharan Shriram) को आगामी एशिया कप (Asia Cup 2022) और टी20 वर्ल्ड कप के लिए राष्ट्रीय टीम का कोच बनाया है. ‘डेली स्टार' की रिपोर्ट में BCB के एक निदेशक के हवाले से श्रीराम की नियुक्ति की पुष्टि की गई है. इसमें कहा गया, ”हां हमने वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) तक श्रीराम को कोच नियुक्त किया है.”
इसमें आगे कहा गया, “हम ताजा सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं और नए कोच की नियुक्ति एशिया कप से की गई है. टी20 वर्ल्ड कप हमारा प्रमुख लक्ष्य है और इसके लिए एशिया कप से पहले नियुक्ति जरूरी है ताकि उन्हें पूरा समय मिल जाए.”
श्रीराम ने 2000 से 2004 के बीच भारत के लिए आठ वनडे खेले और ऑस्ट्रेलिया के सहायक और स्पिन गेंदबाजी कोच भी रहे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमैन के मार्गदर्शन में श्रीराम को 2016 में स्पिन गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
* विराट कोहली के आखिरी शतक को हुए 1000 दिन, सोशल मीडिया पर एक बार फिर बुरे फॉर्म पर छिड़ी गंभीर बहस
46 वर्षीय ने हालही में IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पद से हटने का फैसला किया था.
हालांकि, BCB अधिकारी ने यह भी कहा कि साउथ अफ्रीका के रसेल डोमिंगो उनकी टेस्ट टीम के प्रभारी बने रहेंगे.
BCB ने कहा, "डोमिंगो टेस्ट टीम का मार्गदर्शन करने की अपनी भूमिका जारी रखेंगे, फिलहाल के लिए, क्योंकि नवंबर में हमें भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है."
एशिया कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड
शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मुसद्देक हुसैन सैकत, महमूद उल्लाह, शाक महेदी हसन, मोहम्मद शैफ उद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, शब्बीर रहमान, मेहिदुल हसन मिराज, सोहन, तस्कीन अहमद, एबादोट हुसैन, परवेज हुसैन इमोन.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं