विज्ञापन

BAN vs ZIM: ज़िम्बाब्वे ने बांग्लादेश को हराकर रचा इतिहास, ऐसा कारनामा कर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया

Bangladesh vs Zimbabwe 1st Test: जिम्बाब्वे ने एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को उसी के घर पर तीन विकेट से हरा दिया. यह जिम्बाब्वे की चार साल बाद पहली टेस्ट जीत है.

BAN vs ZIM: ज़िम्बाब्वे ने बांग्लादेश को हराकर रचा इतिहास, ऐसा कारनामा कर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया
Bangladesh vs Zimbabwe: ज़िम्बाब्वे ने बांग्लादेश को हराकर रचा इतिहास

Bangladesh vs Zimbabwe 1st Test: कप्तान क्रेग एर्विन की अगुवाई में जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को उसी के घरेलू मैदान पर हराकर चार साल में अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की. बतौर कप्तान यह क्रेग एर्विन की पहली जीत है. सिलहट में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले के चौथे दिन जिम्बाब्वे ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. बारिश से बाधित यह मुकाबला अंत तक रोमांच से भरा रहा. जिम्बाब्वे को इस मुकाबले को जीतने के लिए 174 रन बनाने थे और उसने 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल किया. यह जिम्बाब्वे की विदेश में पांचवीं टेस्ट जीत है. जिम्बाब्वे ने इससे पहले अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ जीता था.

जिम्बाब्वे ने किया बड़ा कारनामा

जिम्बाब्वे को इस मैच को जीतने के लिए कुछ ऐसा करना था, जो उसने इससे पहले कभी नहीं किया था. जिम्बाब्वे ने अपने टेस्ट इतिहास में इससे पहले कभी भी टेस्ट की चौथी पारी में 170 या उससे अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं किया था. लेकिन इस मैच में उन्होंने ऐसा किया. यह जिम्बाब्वे द्वारा उसके टेस्ट इतिहास में, किसी टेस्ट की चौथी पारी में, लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे सफल रन चेज है. इससे पहले जिम्बाब्वे ने 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट की चौथी पारी में 162/3 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था. जबकि भारत के खिलाफ उन्होंने हरारे में 157 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था.

मुजाराबानी रहे जीत के हीरो

मैच में नौ विकेट लेकर ब्लेसिंग मुजाराबानी जीत के हीरो रहे. उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. मुजाराबानी ने पहली पारी में 19 ओवर गेंदबाजी की और 50 रन देते हुए 3 विकेट झटके, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 20.2 ओवर गेंदबाजी की और 72 रन देते हुए 6 विकेट झटके.

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई जिम्बाब्वे

जीत के लिए 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी रही थी और ब्रायन बेनेट और बेन कुरेन ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद मेहदी हसन मेराज़ ने अपनी गेंद का जलवा दिखाया और जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई.

जिम्बाब्वे  जो एक समय बिना विकेट गंवाए 95 रन बनाने में सफल हुई थी, उसने 145 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर वेसली मधेवेरे ने धैर्यपूर्वक पारी खेलते हुए नाबाद 19 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई.   ब्रायन बेनेट ने दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए  सात चौके और एक छक्के के दम पर 54 रन बनाए, जबकि बेन कुरेन ने सात चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली.

मुजाराबानी के नाम रहेगा टेस्ट

यह टेस्ट मुजाराबानी  के शानदार प्रदर्शन के चलते याद किया जाएगा. मुजाराबानी जिम्बाब्वे के लिए सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने हीथ स्ट्रीक के रिकॉर्ड की बराबरी की है. उन्होंने 122 रन देकर 9 विकेट झटके और यह बांग्लादेश में जिम्बाब्वे के किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

ऐसा रहा मैच का हाल

बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद मोमिनुल के अर्द्धशतक और कप्तान शान्तो की 40 रनों की पारी के दम पर उसने पहली पारी में 191 रन बनाए. मोमिनुल ने पहली पारी में 105 गेंदों का सामना किया और आठ चौके और एक छक्के के दम पर 56 रन बनाए.

इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 273 रन बनाने में सफल हुई. ब्रायन बेनेट और शेन विलियम्स ने मेहमान टीम के लिए अर्द्धशतक जड़े. ब्रायन बेनेट ने 64 गेंदों में 57 रन बनाए, जबकि शेन विलियम्स ने 108 गेंदों में 59 रन बनाए. न्याशा मायावो ने 35 तो नगवारा ने नाबाद 28 रनों की अहम पारी खेली. इसके बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने 105 गेंदों में 60 रन बनाए जबकि जाकेर अली ने 58 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: "वह इस रोल में फिट नहीं..." ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को लेकर चेतेश्वर पुजारा के बयान ने मचाई खलबली

यह भी पढ़ें: KL Rahul: "वह सभी फॉर्मेट में..." चेतेश्वर पुजारा ने केएल राहुल की बैटिंग को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: