Babar Azam vs Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट (AUS vs PAK 2nd Test) मैच में बाब आजम (Babar Azam) एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं. बाबर केवल 1 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर क्लिन बोल्ड हो गए. कमिंस ने जिस अंदाज में बाबर को बोल्ड किया वह गेंद कमाल की थी. यही कारण था कि बोल्ड होने के बाद बाबर कुछ समय के लिए हैरान रह गए. जैसे ही कमिंस की खतरनाक गेंद पर बाबर की गिल्लियां उड़ाई वैसे ही बल्लेबाज का पहला रिएक्शन चौंकाने वाला रहा. बाबर ने सबसे पहले अपना स्टंप देखा फिर गेंदबाज की ओर देखकर हैरानी जताई. कमिंस की इस गेंद को लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं.
What a ball, Pat Commins you beauty..!
— Adhirajsinh Jadeja AJ 🇮🇳 (@AdhirajHJadeja) December 27, 2023
Babar Azam dismissed in just 1 run..!#BabarAzam | #AUSvPAK | #CricketTwitter
pic.twitter.com/vo34b41QRg
दरअसल, कमिंस ने कोण बनाकर गेंद की थी. जिससे गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद सीधे स्टंप में जाकर घुस जाती है. बाबर ने हालांकि गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की थी लेकिन गेंद इतनी शानदार अंदाज में बल्लेबाज के स्टंप के अंदर घुसी की गेंद और बल्ले में संपर्क नहीं हो सका. बाबर को बोल्ड करने के बाद कमिंस ने इसका जश्न मनाया और वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान निराशा भाव से पवेलियन की ओर जाते नजर आए.
यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा रोहित शर्मा और स्टीव वॉ का रिकॉर्ड
टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 318 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले पारी में मार्नस लाबुशेन ने शानदार 70 रन की पारी खेली थी. वहीं, पाकिस्तान की ओर से 3 विकेट आमेर जमाल हासिल करने में सफल रहे थे. दो विकेट शाहीन अफरीदी को मिला था. बता दें कि पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों से जीता था. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान से 1-0 से आगे है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं