Babar Azam reveals his future plans to AB de Villiers: पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका में हैं. पाकिस्तान के साथ-साथ क्रिकेट पंडितों को भी टी20 वर्ल्ड कप के महाकुंभ में उनसे उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद है. टूर्नामेंट में ग्रीन टीम के मेन मुकाबले शुरू हो उससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने उनका खास इंटरव्यू लिया है. आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर बाबर आजम से कई मुद्दों पर अहम बात की. इस दौरान फैंस ने भी इस जोड़ी कि खूब सराहना की. हालांकि खुछ फैंस बाबर के इंग्लिश का मजाक उड़ाने से भी पीछे नहीं रहे. यही बात डिविलियर्स को नागवार गुजर गई. उन्होंने खुद मजाक उड़ाने वाले फैंस का जवाब दिया है. जो काफी मजेदार है.
दरअसल, जब डिविलियर्स और बाबर आजम बात कर रहे थे तब एक फैन ने यूट्यूब वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा, 'एबीडी बड़ी मुश्किल से अपनी हंसी पर काबू पा रहे हैं. बाबर आजम अंग्रेजी में बात करें हैं.' इसके बाद क्रिकेट प्रेमी ने खुशी के आंसू वाले कुछ इमोजी पोस्ट किए.
AB De Villiers defends Babar Azam's English, shutting down an Indian troll.
— sehrish qayyum (@sehrishqayyum2) June 1, 2024
Well done, AB, you have even earned more respect. #T20WorldCup2024 #T20WorldCup pic.twitter.com/DKAF3QnzYL
डिविलियर्स को फैन का ये कमेंट बिल्कुल रास नहीं आया. उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, 'उनकी अंग्रेजी मेरी उर्दू से कहीं बेहतर है और उनकी बल्लेबाजी भी आला दर्जे की है. मेरा मानना है कि यह चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है.'
बता दें डिविलियर्स के साथ हुई बातचीत के दौरान बाबर आजम ने अपने शुरुआती दिनों के संघर्षों को याद किया. उन्होंने बताया कि उनका घर में कैसे पालन-पोषण हुआ था. फिर वह कैसे क्रिकेट के मैदान तक पहुंचे और क्रिकेट खेलना शुरू किया.
बाबर आजम की मौजूदा उम्र 29 साल है. इसके बावजूद उन्होंने डिविलियर्स के साथ हुई बातचीत के दौरान संन्यास पर चर्चा की. उन्होंने कहा, 'मैं फिलहाल एक बार में एक दिन के बारे में सोच रहा हूं. मैं यह नहीं सोच रहा हूं कि मैं कहां जा रहा हूं या किस उम्र में ब्रेक लूंगा. मौजूदा समय में मैं सिर्फ अपना खेल खेल रहा हूं और हर पल का लुत्फ उठा रहा हूं. मुझे क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है.'
उन्होंने आगे कहा, 'हमारा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. क्योंकि हमारे पास एक अच्छी टीम है. इस टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं. टी20 वर्ल्ड कप को लेकर हम काफी उत्साहित हैं.'
यह भी पढ़ें- सारा अली खान और सारा तेंदुलकर को छोड़ अब इस हसीना के साथ शुभमन गिल का जुड़ा नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं