विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2022

VIDEO: बाबर आजम ने मौदान पर आपा खोया, गुस्से में साथी खिलाड़ी पर बरसे पाकिस्तानी कप्तान

Pakistan vs England Test: एक दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट  की वजह से बाबर आजम (Babar Azam) अपनी पारी को शतक में नहीं बदल सके. लेकिन विकेट गिरने के बाद वो क्रीज पर मौजूद अपने साथी खिलाड़ी आगा सलमान पर उन्हें रन आउट कराने के लिए नाराजगी जाहिर करते दिखे.

VIDEO: बाबर आजम ने मौदान पर आपा खोया, गुस्से में साथी खिलाड़ी पर बरसे पाकिस्तानी कप्तान
Babar Azam Run Out

PAK vs ENG 3rd Test: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) शनिवार को कराची में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट (Pakistan vs England) के पहले दिन शानदार लय में थे. पाकिस्तान टीम के कप्तान के रूप में अपना 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए उन्होंने अपना 25वां टेस्ट अर्धशतक बनाया था. हालाँकि, एक दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट (Babar Azam Run Out) की वजह से वो अपनी पारी को शतक में नहीं बदल सके. लेकिन विकेट गिरने के बाद वो क्रीज पर मौजूद अपने साथी खिलाड़ी आगा सलमान पर उन्हें रन आउट कराने के लिए नाराजगी जाहिर करते दिखे.

बांग्लादेश के बल्लेबाज जाकिर हसन का बड़ा कारनामा, डेब्यू टेस्ट में शतक लगाकर रचा इतिहास

Watch: लाइव मैच में रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी हुई सच, एक गेंद पहले ही बता दिया था बैटर होगा आउट

यह घटना 59वें ओवर की अंतिम गेंद पर हुई सलमान (Agha Salman) ने डेब्यूटेंट रेहान अहमद की फुल डिलीवरी को मिड विकेट के दाईं ओर दिशा दिखाई. बल्लेबाज ने एक रन के लिए कॉल करते हुए दौड़ लगाई लेकिन बीच में तुरंत रुक गए और फिर रन के लिए दौड़ पड़े. सलमान को रुकते हुए देख बाबर भी बीच में रुके और फिर रन पूरा करने के लिए दूसरी छोर के लिए दौड़ लगाई.

दूसरी ओर, हैरी ब्रूक गेंद की ओर दौड़े, इसे एकत्र किया और विकेटकीपर को कैच दिया. बेन फोक्स ने समय पर डाइव लगाते हुए गेंद को हाथ में लिए बेल्स को बिखेर दिया. बाबर तब तक अपना रन पूरा नहीं कर पाए थे और क्रीज पार करने से कुछ इंच दूर रह गए.

बाबर ने फौरन सलमान की तरफ देखा और उन्हें देखकर बिल्कुल भड़क गए. मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर को समीक्षा के लिए कहा. विकेट बिगने के समय बाबर क्रीज से इंच भर दूर थे और पाकिस्तानी कप्तान को पवेलियन लौटना पड़ा. वापस जाते समय भी बाबर काफी नाराज (Babar Azam Angry) दिखाई दिए.

सलाम ने बाद में अपना अर्धशतक पूरा किया और पाकिस्तान की पूरी टीम 304 रनों पर ढेर हो गए. जवाब में पहला दिन खत्म होने से पहले मेजबान टीम को एक शुरुआती विकेट मिला. अबरार अहमद ने जैक क्रॉली को गोल्डन डक पर आउट किया. 287 रन से पीछे रहते हुए इंग्लैंड ने पहले दिन का अंत 1 विकेट पर 7 रन बनाकर किया.

रावलपिंडी और मुल्तान में मिली हार से सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान को कराची (Karachi Test) में सांत्वना जीत की तलाश है.

Video: दीपिका पादुकोण हुईं कतर के लिए रवाना, मेगा फाइनल से पहले World Cup ट्रॉफी का करेंगी अनावरण

VIDEO: ऋषभ पंत में दिखी एमएस धोनी की झलक, सुपर फास्ट स्टंपिंग ने फैंस को बनाया दिवाना, दिलाया विकेट

FIFA World Cup: फीफा विश्व कप में बरसेंगे करोड़ों, दुनिया की कोई लीग नहीं है आस- पास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com