
IND vs BAN Test: चटोग्राम में चौथे दिन लंच के बाद भारत और बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच (India vs Bangladesh) में उमेश यादव ने अपना दूसरा विकेट लेने का प्रयास किया, लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने देरी से रिएक्ट किया और एक आसान कैच छोड़ दिया. हालांकि इस घटना के नौ गेंदों के बाद पंत ने दूसरी पारी में भारत को छठा विकेट दिलाने के लिए स्टंप्स के पीछे शानदार फुर्ती दिखाई, जिसकी तुलना पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के स्टंपिंग से की जा रही है.
89वें ओवर में अक्षर पटेल (Axar Patel) की गेंद पर नुरुल हसन (Nurul Hasan) क्रीज से बाहर निकलकर शॉट प्रयास किया लेकिन गेंद स्पिन होकर बल्ले को छुए बिना विकेटकीपर के हाथों में पहुंच गई. पंत ने मौके को भुनाते हुए तुरंत स्टंपिंग दे मारा, जब बल्लेबाज क्रीज पर लौटे तब तक सफलता भारत के नाम हो चुकी थी.
इस विकेट के दौरान कमेंट्री पैनल में मौजूद भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने पंत की इस स्टंपिंग (Rishabh Pant Stumping) की तुलना महान विकेटकीपर एमएस धोनी (MS Dhoni) से की. उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी तेजी से उस टॉप स्तर पर पहुंच रहा है.
𝐋𝐢𝐠𝐡𝐭𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐅𝐚𝐬𝐭 𝐒𝐭𝐮𝐦𝐩𝐢𝐧𝐠 from @RishabhPant17 ⚡🤩
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 17, 2022
We are sure we all have seen this somewhere before 🫶
Can you let us know where? 💬🧤#BANvIND #SonySportsNetwork pic.twitter.com/hTJ1dMkrpa
पंत के कारनामे ने सोशल मीडिया के फैंस को स्तब्ध कर दिया और कई लोगों ने पूर्व भारतीय कप्तान धोनी को याद किया जो स्टंप के पीछे अपने तेज काम के लिए जाने जाते थे. विकेट के बाद, क्रिकेट फैंस द्वारा ट्विटर पर पंत की जमकर तारीफ की गई.
Yo wtf pant that was a lighting fast ⚡ stumping. 🔥🔥 pic.twitter.com/WHPSlaxv0d
— Klassy Rahul's Cover Drive (@klassykldrives) December 17, 2022
The no give stumping of Dhoni, now by Pant :)
— El Chopernos (@El_Chopernos) December 17, 2022
That's a Dhoni level stumping there by Rishabh Pant! #BANvsIND #TeamIndia
— Akshay (@a_akshayy) December 17, 2022
Yep that's obvious Saba Karim, Pant has learnt that stumping skills from his idol MSD
— HorcruxesTheDàrkEsT (@Quidditch_Stan) December 17, 2022
FIFA World Cup: फीफा विश्व कप में बरसेंगे करोड़ों, दुनिया की कोई लीग नहीं है आस- पास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं