विज्ञापन

Babar Azam: एक-दो नहीं, 8 बार टेस्ट क्रिकेट में 'डक' आउट हुए हैं बाबर आजम, जानें आठों गेंदबाजों के नाम

Babar Azam has Ducked 8 Times in Test Cricket: बाबर आजम अबतक टेस्ट क्रिकेट में 8 बार 'डक' आउट हुए हैं. उन्हें 'डक' पर पवेलियन दिखाने वाले आठों गेंदबाज के नाम कुछ इस प्रकार हैं.

Babar Azam: एक-दो नहीं, 8 बार टेस्ट क्रिकेट में 'डक' आउट हुए हैं बाबर आजम, जानें आठों गेंदबाजों के नाम
Babar Azam

Babar Azam has Ducked 8 Times in Test Cricket: बाबर आजम के नजरिए से बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का आगाज अच्छे से नहीं हुआ है. पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को उनसे एक बेहतरीन पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में ही बिना खाता खोले आउट हो गए. विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम ने उन्हें विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. 

यह पहली बार नहीं हुआ है जब बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में 'डक' आउट हुए हैं. अबतक वह 8 बार बिना खाता खोले पवेलियन का रुख कर चुके हैं. बात करें टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के उन आठों गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने बाबर आजम को 'डक' पर पवेलियन का रास्ता दिखाया है, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 

बाबर को टेस्ट में 'शून्य' पर आउट करने वाले गेंदबाज 

जोश हेजलवुड - ऑस्ट्रेलिया 
शैनन गेब्रियल - वेस्टइंडीज 
अल्जारी जोसेफ - वेस्टइंडीज 
रोस्टन चेस - वेस्टइंडीज 
दिलरुवान परेरा - श्रीलंका 
नाथन लियोन - ऑस्ट्रेलिया 
डोनाल्ड तिरिपानो - जिम्बाब्वे
शोरफुल इस्लाम - बांग्लादेश

बाबर आजम का टेस्ट करियर 

बात करें बाबर आजम के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 53 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 95 पारियों में 45.33 की औसत से 3898 रन निकले हैं. 

टेस्ट क्रिकेट में बाबर के नाम 9 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने 54.86 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में बाबर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 196 रनों का है.

यह भी पढ़ें- ''आईपीएल की 5 ट्रॉफी'', कई और खिताब पर है रोहित शर्मा की नजर, जानें किस तरह का सपना देखते थे 'हिटमैन'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Women's T20 WC 2024 Prize Money: ICC का ऐतिहासिक फैसला, चैंपियन टीम पर बरसेगा छप्पर फाड़ पैसा, मिलेगा इतना रकम
Babar Azam: एक-दो नहीं, 8 बार टेस्ट क्रिकेट में 'डक' आउट हुए हैं बाबर आजम, जानें आठों गेंदबाजों के नाम
Usman Khawaja Prediction On India-Australia Test Series says hopefully we can counter India this Time
Next Article
India-Australia Test: उस्मान ख्वाजा की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com