विज्ञापन

'12 गेंद यॉर्कर डाली...', मिचेल स्टार्क क्यों हैं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज? जीत के बाद अक्षर पटेल ने बताया

Axar Patel Statement After Delhi Capitals Victory: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने मिचेल स्टार्क की जमकर सराहना की.

'12 गेंद यॉर्कर डाली...', मिचेल स्टार्क क्यों हैं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज? जीत के बाद अक्षर पटेल ने बताया
Axar Patel

Axar Patel Statement After Delhi Capitals Victory: आईपीएल 2025 का आगाज बेहतरीन अंदाज में करनी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सीजन की अपनी पांचवीं सफलता प्राप्त कर ली है. टूर्नामेंट का 32वां मुकाबला बीते कल (16 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. जहां डीसी की टीम सुपर ओवर में जीत हासिल करने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली इस शानदार जीत के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, 'अंत भला तो सब भला. जिस तरह से हमने शुरुआत की, जैसा हमारा पावरप्ले गुजरा. मेरा मानना है कि हमें और तेजी से खेलना चाहिए था. हमने पहले स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के दौरान बल्लेबाजों से इस बारे में बात की थी, पर केएल और पोरेल का मानना था कि यह पिच आसान नहीं दिख रही है.'

अक्षर ने कहा, 'जब आप बल्लेबाजी करने आएंगे तो आप इसे महसूस कर सकेंगे. उसके बाद हमने कहा आप इसी इरादे के साथ आगे बढ़िए. हमने खेल में 12वें या 13वें ओवर के बाद इस चीज को करने में सफल हो पाए. गेंद काफी घूम रही थी. नए बल्लेबाजों के लिए यह आसान नहीं था, जबकि पहले से सेट बल्लेबाजों के लिए यह आसान रहा. जब रन बनने लगे तो अंदर ही अंदर एक घबराहट सा माहौल बनने लगा. गेंदबाजी के दौरान स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के बाद मैंने खुद से और टीम के खिलाड़ियों से कहा कि असली गेम यहां से शुरू हुआ है. बीच के ओवरों में चौका और छक्का मारना आसान नहीं होता है. हमें हटकर कुछ करना होगा.'

उन्होंने कहा, 'कोई भी चीज अपने आप नहीं हो जाती. जब एक सेट बल्लेबाज आउट हो जाता है, तो नए बल्लेबाजों के लिए यहां आसान नहीं होता. उस दौरान कई सारे विकेट गिरे. सभी पर एक दबाव बन गया और वे घबरा गए. गेंद काफी घूम रही थी और बल्ले पर आसानी से नहीं आ रही थी. इस साल मैं जैसा गेंदबाजी करना चाहता हूं, वैसा नहीं कर पाया हूं, लेकिन जब आपकी टीम जीतती है, तो आपके अंदर एक आत्मविश्वास भर जाता है.'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अक्षर ने कहा, 'यह चीज मेरे दिमाग में चल रही थी कि मैं कुछ योगदान दूं और टीम के लिए उदाहरण सेट कर पाऊं. आज इसी चीज पर मैं केंद्रित था और आज हमने अंत के ओवरों में दोनों गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा करने में सफलता पाई.'

डीसी के कप्तान ने कहा, 'मैं सोच रहा था अगर स्टार्क चाहे तो वह हमें गेम में वापस ला सकते हैं. उन्होंने गेम का आखिरी ओवर और सुपर ओवर किया, जिसमें उन्होंने आखिरी ओवरों में काफी उम्दा गेंदबाजी करते हुए 12 की 12 गेंदे यॉर्कर डाली. इसीलिए इन्हें ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कहा जाता है.'

यह भी पढ़ें- Mitchell Starc: दिल्ली कैपिटल्स की जीत में मिचेल स्टार्क को ही क्यों मिला 'प्लेयर ऑफ द मैच'?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: