वोजेस (बाएं) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल थे (फाइल फोटो)
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के शेफ़ील्ड शील्ड मैच के दौरान एक शॉर्ट पिच डिलिवरी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोजेस को चोटिल कर दिया और उन्हें अस्पताल ले जाने की नौबत आ गई. हालांकि वोजेस हेलमेट पहनकर बल्लेबाजी कर रहे थे, फिर भी बाउंसर से उन्हें ज्यादा चोट लग गई. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर यह जानकारी शेयर की है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उम्मीद जताई है कि वो जल्दी ठीक हो जाएंगे. इस वाकये ने दो साल पहले मैदान पर हुए फिल ह्यूज़ के हादसे की याद ताज़ा कर दी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मो. कैफ़ ने भी वोजेस के जल्द ठीक होने की दुआ की है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उम्मीद जताई है कि वो जल्दी ठीक हो जाएंगे. इस वाकये ने दो साल पहले मैदान पर हुए फिल ह्यूज़ के हादसे की याद ताज़ा कर दी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मो. कैफ़ ने भी वोजेस के जल्द ठीक होने की दुआ की है.
इस साल वोजेस दूसरी बार मैदान पर घायल होकर गिरे हैं. करीब सात महीने पहले मई में इंग्लिश काउंटी मिडिलसेक्स की कप्तानी करते वक्त भी वह मैदान पर घायल होकर गिर गए थे. बाद में उन्होंने बताया था कि इसका असर उन पर अगले दस दिन तक रहा था. 37 साल के एडम वोजेस ने 20 टेस्ट मैचों में 61.87 के औसत से 1485 रन (सर्वाधिक 269* रन) बनाए हैं. इन 20 टेस्ट में उनके नाम 5 शतक और 4 अर्द्धशतकीय पारियां हैं. 31 वनडे में उनके नाम एक शतकीय पारी है.Hope Adam Voges is fine.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) November 17, 2016
Prayers for his quick recovery. https://t.co/ZyonF21yRi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं