विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 03, 2022

Women's World Cup AUSW vs ENGW Final: ऑस्ट्रेलिया 7वीं बार बना चैंपियन, फाइनल में इंग्लैंड को 71 रन से मिली हार

Womens World Cup AUSW vs ENGW Final: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 71 रन से हराकर विश्व चैंपियन बन गई. 357 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 43.4 ओवर में 285 रन बनाकर आउट हो गई.

Women's World Cup AUSW vs ENGW Final: ऑस्ट्रेलिया 7वीं बार बना चैंपियन, फाइनल में इंग्लैंड को 71 रन से मिली हार
फाइनल में इंग्लैंड को मिली हार, विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया

AUS W vs ENG W World cup 2022:  बेहतरीन फॉर्म में चल रही एलिसा हीली की बड़ी शतकीय पारी से आस्ट्रेलिया ने नैट साइवर के आकर्षक सैकड़े के बावजूद रविवार को यहां फाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को 71 रन से करारी शिकस्त देकर रिकार्ड सातवीं बार आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का खिताब जीता. हीली ने 41 रन के निजी योग पर मिले जीवनदान का फायदा उठाकर 138 गेंदों पर 26 चौकों की मदद से 170 रन बनाये.  उन्होंने अपनी सलामी जोड़ीदार राचेल हेन्स (93 गेंदों पर 68) के साथ पहले विकेट के लिये 160 रन और बेथ मूनी (47 गेंदों पर 62) के साथ दूसरे विकेट के लिये 156 रन की साझेदारी की जिससे आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने पर पांच विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर बनाया. गेंदबाज की हवा में तैरने लगी गेंद, इंग्लैंड बैटर का हुआ बुरा हाल, डिफेंस भी नहीं बचा पाया- Video

पिछले चैंपियन इंग्लैंड की तरफ से साइवर ने 121 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 148 रन की आकर्षक पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 30 रन तक नहीं पहुंच पायी और आखिर में उसकी पूरी टीम 43.4 ओवर में 285 रन पर आउट हो गयी. आस्ट्रेलिया की तरफ से लेग स्पिनर एलना किंग ने 64 रन देकर तीन जबकि बायें हाथ की स्पिनर जेस जोनासेन ने 57 रन देकर तीन विकेट लिये। तेज गेंदबाज मेगान शट ने 42 रन देकर दो विकेट हासिल किये.Women's World Cup Final में एलिसा हीली ने खेली 170 रनों पारी, देखकर पति स्टार्क झूम उठे- Video

आस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में अजेय रहकर खिताब जीता। इससे पहले उसने 1978, 1982, 1988, 1997, 2005 और 2013 में खिताब जीता था। वह 2017 में सेमीफाइनल में भारत से हार गया था। इंग्लैंड चार बार का चैंपियन है. हीली ने पुरुष एवं महिला विश्व कप के फाइनल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का नया रिकार्ड भी बनाया। उनके बाद एडम गिलक्रिस्ट (149, विश्व कप 2007), रिकी पोंटिंग (140, विश्व कप 2003) और विव रिचर्ड्स (138, विश्व कप 1979) का नंबर आता है. हीली की धांसू पारी के बाद मेगान शट ने इंग्लैंड की दोनों सलामी बल्लेबाजों को सात ओवर के अंदर पवेलियन भेजकर आस्ट्रेलिया को गेंदबाजी में भी अच्छी शुरुआत दिलायी। उन्होंने डैनी वायट (चार) को इनस्विंगर पर बोल्ड करने के बाद टैमी ब्यूमोंट (27) को पगबाधा आउट किया.

अब कप्तान हीथर नाइट (24) पर बड़ी जिम्मेदारी थी लेकिन जब वह साइवर के साथ पारी संवारने की कोशिश कर रही थी तब लेग स्पिनर किंग ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया.  नयी बल्लेबाज एमी जोन्स (20) पर भी बड़े स्कोर का दबाव था। उन्होंने जोनासेन की गेंद पर मिड ऑफ पर कैच दिया. साइवर ने एक छोर से रन बनाने का जिम्मा उठाये रखा लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला. किंग ने सोफिया डंकले (23) को बोल्ड करके उन्हें भी साइवर के साथ बड़ी साझेदारी नहीं निभाने दी। उन्होंने नयी बल्लेबाज कैथरीन ब्रंट (एक) को आते ही पवेलियन का रास्ता दिखाया.

जब एक छोर से विकेट निकल रहे थे तब साइवर ने 90 गेंदों पर पांचवां शतक पूरा किया, इसके बाद वह अधिक आक्रामक होकर बल्लेबाजी करने लगी। उन्होंने जल्द ही अपने करियर का पिछला सर्वोच्च स्कोर (137) पार करके आस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी. चार्ली डीन (21) ने उनका कुछ देर तक साथ दिया लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिलने के कारण साइवर इंग्लैंड को चमत्कारिक परिणाम नहीं दिला सकी। उन्होंने डीन के साथ नौवें विकेट के लिये 65 रन जोड़े जो इंग्लैंड की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही. 

एलिसा हीली का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, वर्ल्ड कप फाइनल में धुआंधार 170 रन बनाकर रचा इतिहास

इससे पहले आस्ट्रेलियाई पारी हीली के इर्द गिर्द घूमती रही जिनका हेन्स और मूनी ने उनका अच्छा साथ दिया। इससे आस्ट्रेलिया महिला विश्व कप फाइनल में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड बनाने में सफल रहा। यह पुरुष और महिला विश्व कप फाइनल में दूसरा बड़ा स्कोर है। आस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने विश्व कप 2003 के फाइनल में भारत के खिलाफ दो विकेट पर 359 रन बनाये थे. मूनी को दायें और बायें हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन बनाये रखने के लिये कप्तान मेग लैनिंग से ऊपर भेजा गया था. शास्त्री ने भारत के 2011 वर्ल्‍ड कप जीतने के महान पल को फिर से 'सरप्राइज' के साथ किया Recreate, रोंगटे खड़े हो जाएंगे- Video

हेगले ओवल के खचाखच भरे स्टेडियम में हीली ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और नॉकआउट चरण में अपना लगातार दूसरा शतक जमाया। उन्होंने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 129 रन बनाये थे. अपनी पारी में अधिकतर समय हीली ने अपना विकेट खुला छोड़कर मिड ऑफ में शॉट जमाये। उन्होंने वनडे में नंबर एक गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन (71 रन देकर एक) को किसी भी समय लय हासिल करने का मौका नहीं दिया. उन्होंने मिड ऑफ और कवर पर चौके जड़ने के अलावा कट और पुल से भी रन बटोरे और अपने वनडे करियर का पांचवां शतक लगाया. इंग्लैंड ने आखिरी पांच ओवरों में चार विकेट लिये। उसकी तरफ से तेज गेंदबाज अन्या श्रबसोले ने 46 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। नताली साइवर, चार्लोट डीन और केट क्रास ने आठ रन प्रति ओवर की दर से भी अधिक रन लुटाए.

इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): टैमी ब्यूमोंट, डेनिएल व्याट, हीथर नाइट (कप्तान), नताली साइवर, एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफिया डंकले, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, चार्लोट डीन, अन्या श्रुबसोल

ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): राचेल हेन्स, एलिसा हीली (विकेटकीपर), मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन

Women's WC Final Result Between Australia vs England, straight from the Hagley Oval in Christchurch


 

शतकीय पारी के साथ ही कई रिकॉर्ड हिली ने बनाया
एलिसा हिली 170 रन की पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहीं हैं. हिली महिला वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाने वाली दुनिया की पहली महिला विकेटकीपर बैटर बन गईं हैं. वहीं, वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाने वाले दूसरी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. साल 2005 में केरन रॉल्टन नेवर्ल्ड कप फाइनल में शतक ठोका था. बाबर आजम का ODI में बड़ा धमाका, ऐसा कर बनाया World Record, अब न कोहली और न वॉर्नर दे पाएंगे चुनौती

एलिसा हिली ने फाइनल में 170 रन की पारी खेली, सेमीफाइनल में भी हिली ने शतक जमाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया था. इस वर्ल्ड कप में हिली ने 9 मैच में 509 रन बनाए हैं जो एक विश्व रिकॉर्ड है. किसी एक महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अब हिली के नाम हो गया है. 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Gautam Gambhir: "मुझे लगता है कि यह...", कोच गंभीर को लेकर रवि शास्त्री ने कही वो बात जो बदल देगी टीम इंडिया की कहानी
Women's World Cup AUSW vs ENGW Final: ऑस्ट्रेलिया 7वीं बार बना चैंपियन, फाइनल में इंग्लैंड को 71 रन से मिली हार
social media gives its verdict as early as this big news comes in about Suryakumar Yadav
Next Article
जैसे ही सूर्यकुमार को लेकर आई यह बड़ी खबर, तो सोशल मीडिया ने भी सुना दिया यादव को लेकर यह फैसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;