Women's World Cup 2022, Final Alyssa Healy Century: एलिसा हीली (Alyssa Healy) की 170 रन की तूफानी पारी से आस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल (Women's World Cup 2022 Final में इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को यहां पांच विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर बनाया. आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद पूरी तरह से दबदबा बनाये रखा. हीली के शानदार प्रदर्शन के अलावा राचेल हेन्स (68) और बेथ मूनी (62) ने भी अर्धशतक जमाये. हीली ने अपनी पारी में 138 गेंदों का सामना किया तथा 26 चौके लगाये. इंग्लैंड की तरफ से अन्या श्रबसोले ने 46 रन देकर तीन विकेट लिये. Women's World Cup Final में एलिसा हीली ने खेली 170 रनों पारी, देखकर पति स्टार्क झूम उठे- Video
Alyssa Healy gives another master class in a World Cup final. 170 runs from 138 balls as Australia fly high @cricketworldcup #CWC22 #Final #TeamAustralia pic.twitter.com/ZcXNrvLMDY
— Anjum Chopra (@chopraanjum) April 3, 2022
एलिसा हीली ने रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर एलिसा हीली ने फाइनल में 170 रन की पारी खेलकर कमाल का रिकॉर्ड बना दिया है. हीली महिला वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 500 रन बनाने वाले इकलौती बैटर बन गई है. इस वर्ल्ड कप में हीली ने 509 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ हीली महिला वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाली बल्लेबाज भी बनी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की करेन रोल्टन के नाम था. रोल्टन ने साल 2005 में भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल मैच में 105 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा एलिसा हीली महिला क्रिकेट की पहली विकेटकीपर हैं जिनके नाम अब वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 500 से ज्यादा रन हैं. कुलदीप यादव की 'dream बॉल', पिच पर टप्पा खाते ही घूमी, '3D प्लेयर' के उड़े होश- Video
A record-breaker
— ICC (@ICC) April 3, 2022
Take a bow, Alyssa Healy #CWC22 pic.twitter.com/C3mMWCZpVG
IPL: बुमराह ने निशाना साधकर फेंकी यॉर्कर, बटलर की हवा में उड़ गईं गिल्लियां, ऐसे भागे पवेलियन- Video
स्टार्क ने देखा अपनी बीवी की धुआंधार शतकीय पारी को
महिला वर्ल्ड कप फाइनल मैच को देखने हीली के पति मिचेल स्टार्क भी पहुंचे. मैच के दौरान स्टार्क अपनी बीवी की बल्लेबाजी को स्टैंड में बैठकर पूरे गौर से देख रहे थे. जब हीली ने शतक जमाया तो स्टार्क स्टैंड में खड़े होकर अपनी बीवी के लिए ताली बजाते दिखे, आईसीसी ने यह वीडियो भी शेयर किया है. इसके अलावा एक अन्य वीडियो में स्टार्क ने बताया कि इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में उनकी बीवी हीली के द्वारा जमाया गया शतक उनके लिए सबसे यादगार लम्हा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं