2011 world Cup And Ravi Shastri: 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने श्रीलंका (India Vs Sri Lanka World Cup Final 2011) को हराकर 28 साल के बाद वर्ल्ड चैंपियन का खिताब फिर से हासिल किया था. 2 अप्रैल 2011 को मुंबई के वानखेड़े में खेले गए फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था. फाइनल में भारतीय कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने छक्का लगाकर भारत को यादगार जीत दिलाई थी. एक तरफ जहां फाइनल में धोनी के छक्के को फैन्स नहीं भूले हैं तो वहीं दूसरी ओर फाइनल मोमेंट के दौरान रवि शास्त्री (Ravi Shastri ) के कमेंट्री भी फैन्स आजतक नहीं भूले पाए हैं. शास्त्री के शब्द सुनकर आज भी फैन्स को रोंगटे खड़े हो जाते हैं. अब 11 साल के बाद फिर से कमेंटेटर शास्त्री ने वर्ल्ड कप फाइनल के आखिरी समय में किए गए अपनी कमेंट्री को फिर से फैन्स के लिए लेकर आए हैं. कुलदीप यादव की 'dream बॉल', पिच पर टप्पा खाते ही घूमी, '3D प्लेयर' के उड़े होश- Video
दरअसल स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियों में शास्त्री धोनी द्वारा 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में लगाए गए फेमस छक्के और विश्व विजेता बनने के दौरान की लाइव कमेंट्री फिर से की है, लेकिन इस बार पूर्व भारतीय कोच ने उस मोमेंट को हिन्दी में कमेंट्री के जरिए फिर से जीवंत कर दिया है. इस वीडियो को शास्त्री ने अपने ट्विटर पर भी शेयर कर फैन्स को फिर से यादों के सागर में गोते लगाने का मौका दिया है.
Happy 11th, Champs #worldcup2011 - with @harbhajan_singh @sachin_rt @YUVSTRONG12 @imVkohli @msdhoni @ImZaheer @GautamGambhir @virendersehwag @iamyusufpathan @ashwinravi99 @ImRaina pic.twitter.com/qAgdSIu9N5
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) April 2, 2022
सोशल मीडिया पर यह वीडियो फिर से वायरल हो गया है. फैन्स हिन्दी में शास्त्री द्वारा वर्ल्ड कप 2011 फाइनल मोमेंट की कमेंट्री को सुनकर चौंक गए और और यादों के सागर में गोते लगाने लगे हैं. एक बार फिर फैन्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. बाबर आजम का ODI में बड़ा धमाका, ऐसा कर बनाया World Record, अब न कोहली और न वॉर्नर दे पाएंगे चुनौती
2011 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ जीत में गौतम गंभीर और एमएस धोनी नेमैच-विजेता प्रदर्शन किया था. गंभीर ने 97 रन बनाए थे जबकि धोनी ने 91 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को दूसरी बार विश्व विजेता बनाया था. इससे पहले भारत ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीतने का कमाल किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं