
- पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को लबुशेन के शतक ने दी मजबूती
- टी .नटराजन ने चटकाए पहले दिन 2 विकेट
- कैमरून ग्रीन और टिम पेन हैं पिच पर नाबाद
Australia vs India 4th Test: गाबा में भारत के खिलाफ शुक्रवार को शुरू हुए निर्णायक चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 274 रन बनाए. दिन की समाप्ति पर कैमरून ग्रीन 24 और कप्तान टिम पेन 34 रन बनाकर नाबाद हैं. दिन के खेल का आकर्षण लबुशेन का शतक रहा, जिन्होंने 108 रन की पारी खेली. उनके अलावा 45 रन बनाए, लेकिन वह निगाहें जमने के बाद आउट हो गए. भारत के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट करियर का पहला टेस्ट खेल रहे टी. नटराजन ने लिए, जबकि मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और करियर का आगाज करने वाले वॉशिगंटन सुंदर ने एक-एक विकेट चटकाया.
That will be Stumps on Day 1 of the 4th Test.
— BCCI (@BCCI) January 15, 2021
Australia 274/5
Scorecard - https://t.co/gs3dZfTNNo #AUSvIND pic.twitter.com/lhceSJ0nue
शुरूआती दो विकेट 17 रन पर गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लबुशेन के 108 रन की मदद से मैच में वापसी की. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान टिम पेन 38 और कैमरन ग्रीन 28 रन बनाकर खेल रहे थे । दोनों ने छठे विकेट के लिये 61 रन की अटूट साझेदारी कर ली है. आखिरी सत्र में भारतीय टीम को एक गेंदबाज की कमी खली जिसका मेजबान बल्लेबाजों ने फायदा उठाया आखिरी सत्र में गिरे दोनों विकेट टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले टी नटराजन के नाम रहे, जिन्होंने मैथ्यू वेड (87 गेंद में 45 रन) और लबुशेन को लगातार दो ओवरों में पवेलियन भेजा. इसके साथ ही उन्होंने दोनों के बीच 113 रन की साझेदारी भी तोड़ी. वेड ने शारदुल ठाकुर को कैच थमाया, जबकि लबुशेन विकेट के पीछे कैच देकर लौटे.
लबुशेन ने 204 गेंद में नौ चौकों की मदद से 108 रन बनाये.
UPDATE - Navdeep Saini has now gone for scans.#AUSvIND https://t.co/pN01PVnFfx
— BCCI (@BCCI) January 15, 2021
इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने स्टीव स्मिथ (36) के रूप में बड़ा विकेट लिया जिन्होंने शॉर्ट मिडविकेट पर रोहित शर्मा को कैच थमाया. स्मिथ और लबुशेन ने 69 रन की साझेदारी की थी. स्मिथ के आउट होने के बाद लबुशेन ने रनगति बढाई और 167 गेंद में सात चौकों की मदद से 73 रन बना लिये हैं. उन्हें सैनी की गेंद पर गली में अजिंक्य रहाणे ने जीवनदान भी दिया । इसके तुरंत बाद सैनी दर्द के कारण मैदान से चले गए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मारकस हैरिस को पहले ही सत्र में पवेलियन लौट गए. साल 2018 में अपने पहले टेस्ट में दस गेंद डालने का अनुभव रखने वाले ठाकुर और कुल तीन टेस्ट का अनुभव रखने वाले भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने निराश नहीं किया.
First Test wicket for @Natarajan_91
— BCCI (@BCCI) January 15, 2021
Wade departs for 45.
Live - https://t.co/bSiJ4wW9ej #AUSvIND pic.twitter.com/Q0kOX0YCmb
वॉर्नर पूरी तरह फिट नहीं थे और क्रीज पर सहज भी नहीं दिखे. वह एक रन बनाकर सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे. रोहित ने अपने दाहिने ओर डाइव लगाकर यह कैच लपका. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके महज 10 गेंद डाल सके ठाकुर ने आउटस्विंग पर हैरिस को चकमा दिया और वह पांच के निजी योग पर स्क्वेयर लेग में वाशिंगटन सुंदर को कैच देकर पवेलियन लौटे. अपने प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस समस्या से जूझ रही भारतीय टीम के लिये सुंदर और नटराजन ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. नटराजन भारत के 300वें टेस्ट क्रिकेटर बने और एक ही दौरे पर तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए. उन्हें अभ्यास गेंदबाज के तौर पर रोका गया था, लेकिन प्रमुख गेंदबाजों की चोटों के कारण उन्हें टेस्ट में भी पदार्पण का मौका मिल गया. सिडनी टेस्ट के नायक रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी चोट के कारण बाहर हैं जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हरफनमौला रविंद्र जडेजा भी चोटों के कारण यह टेस्ट नहीं खेल सके.
It is Tea on Day 1 and #TeamIndia picked 1 wicket of Steve Smith in the 2nd session. #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) January 15, 2021
Details - https://t.co/OgU227P9dp pic.twitter.com/NLVSs2pEk6
इससे पहले अपने प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस समस्या से जूझ रही भारतीय टीम में चार बदलाव करते हुए टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया. अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हरफनमौला रवींद्र जडेजा चोट के कारण इस मैच से बाहर हैं. सिडनी टेस्ट के नायक रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं. तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर और बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भी अंतिम एकादश में जगह मिली है.नटराजन भारत के 300वें टेस्ट क्रिकेटर बने और एक ही दौरे पर तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए. उन्हें अभ्यास गेंदबाज के तौर पर रोका गया था लेकिन प्रमुख गेंदबाजों की चोटों के कारण उन्हें टेस्ट में भी पदार्पण का मौका मिल गया. मैच में खेल रहीं दोनों देशों की फाइनल इलेवन इस प्रकार हैं:
Maiden Test wicket for @Sundarwashi5 and it is a biggie!
— BCCI (@BCCI) January 15, 2021
Steve Smith is caught brilliantly by @ImRo45 at short mid-wicket. #TeamIndia #AUSvIND
Details - https://t.co/OgU227P9dp pic.twitter.com/TFYk203Guk
ऑस्ट्रेलिया: 1. डेविड वॉर्नर 2. मारनस हैरिस 3. मारनस लबुशेन 4.स्टीव स्मिथ 5. मैथ्यू वेड 6. कैमरून ग्रीन 7. टिम पेन (विकेटकीपर) 8. पैट कमिंस 9. मिचेल स्टॉर्क 10. नॉथन लॉयन 11. जोश हेजलवुड
भारत: 1. रोहित शर्मा 2. शुबमन गिल 3. चेतेश्वर पुजारा 4. अजिंक्य रहाणे 5. मयंंक अग्रवाल 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 7 वॉशिंगटन सुंदर 8. शारदूल ठाकुर 9. नवदीप सैनी 10. मोहम्मद सिराज 11. टी. नटराजन
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं