विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2016

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं
युवा खिलाड़ि‍यों से सुसज्जित ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने तीसरे टेस्‍ट में दक्षिण अफ्रीका को हराया था (फाइल फोटो)
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. लगातार पांच हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की युवा टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पिछले महीने तीसरे और आखिरी टेस्ट में हराया था.

अंतरिम मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा,‘एडिलेड में टीम के प्रदर्शन से हम बहुत खुश है.यह युवा टीम है और इसे मौके दिये जाने की जरूरत है.’

ऑस्ट्रेलिया टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, जैकसन बर्ड, पीटर हैंडस्कांब, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, निक मेडिंसन, मैट रेंशा, चाड सायेर्स, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्‍ट्रेलियाvsपाकिस्‍तान, पहला टेस्‍ट, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम, ट्रेवर होंस, AUSvsPAK, First Test, Australian Team, Trevor Hohns
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com