विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2012

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 66 रन से हराया

शारजाह: पूर्व विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने तटस्थ स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 66 रन से जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच यह पहला वन-डे मैच है।

ऑस्ट्रेलिया ने बीच के ओवरों में मुश्किलों के बावजूद 50 ओवर में आठ विकेट पर 272 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 43.5 ओवर में 206 रन पर सिमट गई।

कप्तान माइकल क्लार्क ने शारजाह स्टेडियम की नीरस पिच पर 94 गेंद में 75, जबकि मैथ्यू वेड ने 108 गेंद में 75 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को यह स्कोर बनाने में मदद की। अफगानी टीम के लिए टेस्ट खेलने वाली टीम के खिलाफ यह दूसरा ही मैच था, उन्होंने पहला वनडे इस साल फरवरी में पाकिस्तान से खेला था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com