
भारत के पूर्व क्रिकेटर और ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच श्रीधरन श्रीराम ने कुछ महीने पहले भारत के हाथों मिली 2-1 से ऐतिहासिक हार के बाद अब महीनों बाद स्वीकारते हुए कहा कि शुबमन गिल और ऋषभ पंत जैसे कुछ खिलाड़ियों के बारे में उनकी टीम को काफी अंदाजा था, लेकिन नए खिलाड़ियों ने उनकी टीम को अपने खेल से हैरान कर दिया. इन नए चेहरों ने अप्रत्याशित और उम्मीद से कहीं बेहतर खेल का प्रदर्शन किया.
श्रीराम ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि गिल मेलबर्न टेस्ट से खेले थे. ऐसे में हमें शुबमन के बारे में काफी जानकारी थी. कुछ ऐसा ही केस पंत के साथ भी था. पंत ऑस्ट्रेलिया में पहले खेल चुके थे. उन्होंने सिडनी में 2018-19 में शतक (159) बनाया था. ऐेसे में हम जानते थे कि पंत सक्षम थे, लेकिन शारदूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने असाधारण क्रिकेट खेली.
WTC चैंपियन बनने के बाद टिम साउदी ने जीता दिल, 8 साल की बच्ची की मदद के लिए नीलाम करेंगे टी-शर्ट
श्रीराम ने कहा कि ब्रिस्बेन में भी भारत का स्कोर 6 विकेट पर 186 रन था. ऐेसे में वॉशिंगटन और शारदूल ठाकुर ने 123 रन की साझेदारी करके अपने स्कोर (336) को ऑस्ट्रेलिया (369) के नजदीक पहुंचा दिया. अगर ऑस्ट्रेलिया के पास 80 या 100 रन की बढ़त होती, तो हमारे लिए दूसरी पारी बहुत ही आसान हो जाती है. अगर भारत ने आखिरी पारी में 328 रन का पीछा किया, तो इस स्कोर को हासिल करने में वॉशिंगटन और शारदूल की साझेदारी ने बहुत ही बड़ा रोल निभाया.
विजडन ने चुनी भारत-पाकिस्तान संयुक्त सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम, नामों पर नजर डालें
श्रीराम ने कहा कि जिस अंदाज में सिराज ने मेलबर्न में गेंदबाजी की, जिस सटीकता के साथ उन्होंने सिडनी के फ्लैट विकेट पर गेंदबाजी की, जिस अनुशासन और इकॉनमी रेट से बॉलिंग की, उसकी उम्मीद हमने बिल्कुल भी नहीं की थी. सिराज अपना पहला टेस्ट खेल रहे थे और पहले ही टेस्ट में उन्होंने अपने प्रदर्शन से हमें हैरान कर दिया.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं