
Australia v Pakistan: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है तो वहीं पाकिस्तान की टीम ने आखिरी 12 का ऐलान किया है. पाकिस्तान की टीम आज प्लेइंग इलेवन का ऐलान करने वाली है. बता दें कि पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल की थी. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. इस समय ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान से 1-0 से आगे है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं, पाकिस्तान ने आखिरी 12 का ऐलान किया है, उसमें से ही आखिरी 11 को चुना जाएगा जो दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा होंगे.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट का सबसे महान युग कब था? इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने बताया
बता दें कि पाकिस्तान ने जो 12 खिलाड़ियों को चुना है उसमें मोहम्मद रिजवान का नाम शामिल है और सरफऱाज अहमद का नाम गायब है, यानी दूसरे टेस्ट में भी रिजवान पाकिस्तान की इलेवन का हिस्सा होने वाले हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव करने वाला है .खुर्रम शहजाद चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा है. हसन अली और मीर हमजा में से कोई एक इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं तो वहीं विकेटकीपर के तौर पर रिजवान को मौका मिलने वाला है. फहीम अशरफ भी पाकिस्तान की इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: सुनील गावस्कर ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, कोहली और गिल को लेकर लिया यह फैसला
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI (Australia XI):
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की आखिरी 12 (Pakistan XII)
इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा, आमिर जमाल, साजिद खान
Officials: माइकल गफ़ और जोएल विल्सन (मैदानी अंपायर), रिचर्ड इलिंगवर्थ (थर्ड अंपायर), फिल गिलेस्पी (Fourth अंपायर), जवागल श्रीनाथ (मैच रेफरी)