विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2024

Video: मिचेल स्टार्क ने मैच की दूसरी गेंद ही पर अब्दुल्ला शफीक को बनाया शिकार, खड़े-खड़े देखते रहा पाकिस्तानी खिलाड़ी

Abdullah Shafique: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच की दूसरी ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को अपना शिकार बनाया.

Video: मिचेल स्टार्क ने मैच की दूसरी गेंद ही पर अब्दुल्ला शफीक को बनाया शिकार, खड़े-खड़े देखते रहा पाकिस्तानी खिलाड़ी
Mitchell Starc vs Abdullah Shafique in 3rd Test: मिचेल स्टार्क ने मैच की दूसरी गेंद ही पर अब्दुल्ला शफीक को बनाया शिकार

Mitchell Starc vs Abdullah Shafique: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान अभी सीरीज में 0-2 से पीछे है और उसे बीते 28 साल से ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली जीत का इंतजार है. पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद थी कि टीम सीरीज के तीसरे मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करेगी, लेकिन एक बार फिर पाकिस्तान की बल्लेबाजी खराब रही. तीसरे मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 96 के स्कोर पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप रहे और 26 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. हालांकि, पाकिस्तान की शुरुआत की खराब रही थी और टीम ने मैच की दूसरी ही गेंद पर अब्दुल्ला शफीक के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया था.

पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने आए अब्दुल्ला शफीक को मैच की दूसरी ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवा पवेलियन की राह दिखाई. स्टार्क ने शफीक को जाल में फंसाने के लिए वाइड ऑफ पर फुल लेंथ की गेंद डाली थी और पाकिस्तानी बल्लेबाज को शॉट खेलने के लिए ललचाया. अब्दुल्ला शफीक इस जाल में फंस गए और वो शॉट खेलने के लिए गए. हालांकि, उनके पैर चले नहीं और गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और दूसरे स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की. अब्दुल्ला शफीक का यह काफी खराब शॉट था और उन्हें अपना विकेट गंवाकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी.

बात अगर मैच की करें तो तीसरे टेस्ट के पहले सेशन में पाकिस्तान ने चार विकेट गंवाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को दूसरी गेंद पर अब्दुल्ला शफीक के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद अगले ही ओवर में अपना डेब्यू मैच खेल रहे सईम अय्यूब जोश हेडलवुड का शिकार बने. अब्दुल्ला शफीक की तरह ही सईम अय्यूब अपना खाता नहीं खोल पाए. इसके बाद बाबर आजम ने शान मसूद के साथ टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया.

हालांकि, बाबर और शान मसूद के बीच साझेदारी पनपती, पैट कमिंस ने पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया और बाबर आजम को पवेलियन की राह दिखाई. पाकिस्तान को 39 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. इसके बाद पैट कमिंस ने सऊद शकील को 5 के निची स्कोर पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में 75 रन बनाए और टीम ने चार विकेट गंवाए. पहले सेशन के बाद ऑस्ट्रेलिया को पांचवीं सफलता के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और मिचेल मार्श ने शान मसूद को पवेलियन भेजा. पाकिस्तान की आधी टीम सिर्फ 96 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट चुकी थी.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, साजिद खान, हसन अली, मीर हमजा

यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: भारत के लिए बुरी खबर, दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले परेशानी में ये खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: "यह एक या दो देशों की नहीं..." दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के इस फैसले पर रोहित शर्मा ने उठाए सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com