विज्ञापन

Aus vs Ind 5th Test: "अब कोहली का टेस्ट भविष्य पूरी...", गावस्कर ने कोहली को लेकर कह दी बड़ी बात

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया धरती पर आखिरी टेस्ट पारी में नाकामी के साथ ही अब कोहली के टेस्ट टीम में जगह को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं

Aus vs Ind 5th Test: "अब कोहली का टेस्ट भविष्य पूरी...", गावस्कर ने कोहली को लेकर कह दी बड़ी बात
Aus vs Ind 5th Test: गावस्कर के बयान के बाद अब विराट को लेकर नई बहस शुरू हो गई है

Gavaskar's big statement on Kohli: एक तरह जहां नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट की इलेवन से खुद को बाहर रखना फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, तो वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की लगातार नाकामी को दिग्गजों सहित तमाम करोड़ों चाहने वालों को चिढ़ा रही है. सिडनी टेस्ट की आखिरी पारी कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे को अच्छे नोट के साथ खत्म करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन इसे भी उन्होंने गंवा दिया. 

यह दौरा कोहली के सबसे निराशाजनक दौरे के रूप में समापन हुआ और अब दिग्गज सुनील गावस्कर (Gavaskar on Kohli) के कोहली पर ताजा बयान ने अब कोहली पर भी विराट बहस को जन्म दे दिया है. अब कोहली की फॉर्म भी अच्छी-खासी चिंता का विषय हो चली है. इन सवालों और चर्चाओं के बीच गावस्कर ने कहा है कि कोहली का टेस्ट भविष्य अब पूरी तरह से सेलेक्टरों के ऊपर है. सनी ने भविष्य की ओर देखने पर जोर देते हुए कहा कि सेलेक्टरों को अब उन खिलाड़ियों पर ध्यान देना चाहिए जो WTC के 2027 तक के सर्किल में उपलब्ध होंगे. 

यह भी पढ़ें: 

विराट कोहली फिर बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान! वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

"अब इस आधार पर हो टीम को चयन"

सनी ने एक चैनल से बातचीत में कहा, "मेरा मानना है कि कोहली के भविष्य को लेकर अब फैसला सेलेक्टरों को करना है. अजित अगरकर ऐसे शख्स हैं, जो भारतीय क्रिकेट के लिए सही फैसला लेंगे. मैं पिछले 8-10 दिन से यही कह रहा हूं कि हमें ऐसे खिलाड़ियों के नामों पर विचार करने की जरुरत है, तो 2027 तक के WTC सर्किल तक उपलब्ध हैं. नया  सर्किल इस साल जून में इंग्लैंड सीरीज के साथ शुरू होगा. और यह देखना खासा रुचिकर होगा कि कौन से खिलाड़ियों के अगले सर्किल तक उपलब्ध रहने की संभावना है.'

"इस तकनीकी फॉल्ट ने किया कोहली को नुकसान"

सनी ने यह भी कहा, "कोहली की तकनीक में खामी है. खासकर यह देखते हुए कि वह पिछली 9 में से आठ पारियों में वह एक ही अंदाज में ऑफ स्टंप के बाहर विकेट के पीछे कैच थमाकर आउट हुए हैं." उन्होंने कहा, "कोहली की समस्या टेम्प्रामेंट से नहीं जुड़ी है. यह पूरी तरह से तकनीकी मामला है. वह इतना ज्यादा फ्रंट-फुट पर आ जाते हैं कि जब गेंद उछाल लेती है, तो वह इसके साथ समायोजन नहीं कर पाते. इससे होता यह है कि उनका बैट बाहर की तरह टंगा सा रह जाता है और वह आउट हो जाते हैं. यह तकनीकी फॉल्ट उनकी बैटिंग में समायोजित हो चुकी है."


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com