विज्ञापन

Virat Kohli, IND vs AUS: सिडनी में फिर से उसी तरह से Out होने पर फूटा कोहली का गुस्सा, खुद पर नहीं कर पा रहे यकीन

Virat Kohli Wicket viral in Sydney Test, कोहली के आउट होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. फैन्स ने ये मान लिया है कि विराट ने टेस्ट में अपनी आखिरी पारी खेल ली है.

Virat Kohli, IND vs AUS: सिडनी में फिर से उसी तरह से Out होने पर फूटा कोहली का गुस्सा, खुद पर नहीं कर पा रहे यकीन
Virat Kohli Angry after the dismissal.

Virat Kohli Wicket viral: सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी (IND vs AUS, Sydney  Test) में एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) असफल रहे. कोहली 6 रन बनाकर बोलैंड की गेंद पर स्लिप में लपके गए. कोहली एक बार फिर उसी तरह से आउट हुए जिस तरह से वो आजकर आउट हो रहे हैं. ऑफ स्‍टंप की लाइन वाली गेंद पर कोहली स्लिप में कैच देकर पवेलियन लौटे. उसी अंदाज में आउट होने पर इस बार कोहली खुद से भड़के भी नजर आए. जैसे ही बोलैंड की गेंद पर स्लिप में स्टीव स्मिथ ने कैच लपका, वैसे ही कोहली ने जिस तरह का रिएक्शन दिया, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोहली खुद पर गुस्सा करते हुए नजर आए. देखकर ऐसा लगा कि खुद कोहली भी अपनी इस गलती से परेशान हो गए हैं. 

फैन्स ने माना यह आखिरी टेस्ट पारी

कोहली के आउट होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. फैन्स ने ये मान लिया है कि विराट ने टेस्ट में अपनी आखिरी पारी खेल ली है. फैन्स भी काफी गुस्सा हैं. लोग ये यकीन नहीं कर पा रहे कि ग्रेट बल्लेबाज एक ही तरह से बार-बार कैसे आउट हो सकता है. बॉर्डर-गावस्कर 2024-25 की आखिरी पारी में भी कोहली, विराट कारनामा नहीं कर पाए. फैन्स  नहीं बल्कि कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी आहत नजर आए. कमेंटेटर के आवाज को सुनकर समझा जा सकता है कि वो भी कोहली से कितने निराश हो गए. (India vs Australia Live, Virat Kohli Form Ind vs Aus)

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Social media cricket

कोहली के मिला स्टैंडिंग ओवेशन

सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में आउट होने के बाद जब कोहली पवेलियन लौट रहे थे तो दर्शक दीर्घा में बैठे फैन्स ने  कोहली के लिए ताली बजाई और स्टैंडिंग ओवेशन दिया. दरअसल, यह माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा कोहली के टेस्ट करियर का आखिरी दौरा है. इसी सोच के तहत ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने कोहली के सम्मान में खड़े होकर ताली बजाई.  
बॉर्डर-गावस्कर 2024-25 में कोहली ने 5 मैच खेलकर कुल 190 रन बनाए जिसमें उनके नाम एक शतक शामिल रहा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com