
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने क्वेटा में हुए एक घातक बम हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें 10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए. यह हमला मार्गाट क्षेत्र में हुआ, जहां बम निरोधक दस्ते के वाहन को निशाना बनाया गया था/. बीएलए के प्रवक्ता ने हमले की पुष्टि की है और बताया है कि उनके लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर सफलतापूर्वक हमला किया.
बलूचिस्तान पोस्ट के अनुसार, यह उपकरण एक रिमोट-नियंत्रित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) था. विस्फोट के तुरंत बाद, बीएलए ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें एक सुदूर और पहाड़ी इलाके में हुए हमले को दिखा जा सकता है.
Baloch Liberation Army freedom fighters targeted a convoy of occupying Pakistani Army in a remote-controlled IED attack in Margat, a suburb of Quetta. In this operation, an enemy vehicle was completely destroyed and all 10 personnel on board were eliminated: Baloch Liberation… pic.twitter.com/iaF9gjpiEw
— IANS (@ians_india) April 25, 2025
पुलिस ने पहले चार मौतों की सूचना दी, लेकिन बाद में बीएलए ने एक बयान में कहा कि दस सैनिक मारे गए और वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया. बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा, "स्वतंत्रता सेनानियों ने मार्गट में रिमोट-नियंत्रित आईईडी के साथ पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया. वाहन नष्ट हो गया और उसमें सवार सभी 10 सैनिक मारे गए."
यह हमला बीएलए द्वारा किए गए हमलों की श्रृंखला का हिस्सा है. मार्च में, समूह ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया, जिसके बाद 60 लोग मारे गए, बलूच विद्रोहियों और पाकिस्तानी सरकार के बीच लंबे समय से यह संघर्ष चल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं