
IPl 2024 mega auction: रविवार से शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन (IPL 2025 mega auction) में कई खिलाड़ियों को मिली मोटी रकम फैंस और पंडितों के बीच खासी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल एक वर्ग का मानना है कि कुछ खिलाड़ियों को जरुरत से ज्यादा पैसा मिला है. इनका कहना है कि कई और खिलाड़ी थे जो ज्यादा पैसा पाने के हकदार थे. बहरहाल, इन्हीं में से चर्चा अफगानिस्तान के 19 साल के लेफ्ट-आर्म स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) को लेकर भी हो रही है, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइंटंस के "नेहले पर देहला" फेंकते हुए पूरे दस करोड़ रुपये में खरीदा है. और इस स्पिनर को इतनी ज्यादा फीस मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है. बहरहाल, CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस वजह का खुलासा किया है.
सीएसके ने मारा "नेहले पर दहला" !
अफगानी स्पिनर नूर पर शुरुआत से ही बड़ी टीमों मुंबई और चेन्नई की बारीक नजर थी. दोनों के बीच रेस खासी लंबी चली. और जब सीएसके ने पांच करोड़ की बोली लगाई, तो गुजरात ने आरटीएम के रूप में नेहला फेंका, लेकिन यहां पर चेन्नई ने तुरुप का इक्का फेंकते हुए गुजरात से दो गुनी दस करोड़ रुपये की बोली लगाकर एक ही झटके में सभी को शांत कर दिया.

Photo Credit: BCCI
पिछले तीन साल से पा रहे थे इतनी फीस
नूर अहमद साल 2022 से ही गुजरात के साथ जुड़े हुए थे. और इन तीन सालों में नूर अहमद को हर साल तीस लाख रुपये सालना फीस मिली. इसका मतलब यह रहा कि पिछले साल की तुलना में नूर अहमद की फीस में 33 गुना से भी ज्यादा इजाफा हुआ. निश्चित रूप से इतनी कम उम्र में इतना पैसा मिलना जैकपॉट हाथ लगने जैसा है.
हेड कोच स्टीफन प्लेमिंग ने बताई वजह
जब फ्लेमिंग से नूर अहमद पर इतनी मोटी रकम खर्च करने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "हमने नूर अहमद को बीच के ओवरों के दौरान अटैक करने को ध्यान में रखते हुए लिया है.अगर हमें टर्निंग ट्रैक मिलते हैं, तो हमारे पास विकेट चटकाने का मौका है."
कुछ ऐसा असर रहा है आईपीएल में
नूर अहमद पिछले दो साल से गुजरात के लिए खेल रहे थे. पिछले साल उन्होंने 10 मैचों में 8 विकेट चटकाए, तो साल 2023 में नूर अहमद ने 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे. नूर अभी तक खेले 23 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं. और इस समग्र प्रदर्शन ने भी नूर अहमद को इतनी मोटी रकम दिलाने में मदद की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं