
Aus vs Eng 4th Test: इंग्लैंड के कप्तान जो. रूट
खास बातें
- बहुत ही रोमांचक रहा चौथा टेस्ट
- आखिर में इंग्लैड हार से बच ही गया
- रूट नहीं चल पाए इस टेस्ट में
ASHES 2022: इंग्लैंड कप्तान जो रूट (Joe Root) ने दावा किया है कि एशेज में निराशा के बाद सिडनी में रोमांचक ड्रॉ से इंग्लैंड की टीम प्रतिष्ठा बहाल करने में सफल रही है और यह सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम है. रूट की टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में पांचवें दिन पूरे दिन बल्लेबाजी की और मैच ड्रॉ कराया. टीम ने 388 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट पर 270 रन बनाए. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने कम होती रोशनी के बीच अंतिम दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया को सफलता से महरूम रखकर इंग्लैंड को हार से बचाया.
पहले तीन मैचों में 12 दिन के भीतर तीन हार के बाद इंग्लैंड की टीम पहले ही श्रृंखला गंवा चुकी है, लेकिन इस ड्रॉ के साथ मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया की 5-0 से क्लीनस्वीप की उम्मीदों को तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने बचाई अपनी लाज, सिडनी टेस्ट हुआ ड्रा
तीन बल्लेबाजों जैक क्राउली, बेन स्टोक्स और जॉनी बेर्यस्टो ने 100 से अधिक गेंदें खेली जबकि एंडरसन, जैक लीच और ब्रॉड ने अंतिम 10 ओवर में बेहद दबाव में बल्लेबाजी करके ऑस्ट्रेलिया को जीत से महरूम किया. रूट सिर्फ 24 रन ही बना पाए, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के प्रयास की सराहना की है.
यह भी पढ़ें: आखिरी गेंद पर हुआ बेन स्टोक्स का बुरा हाल, टी शर्ट में मुंह छुपाते आए नजर, आप देखें
इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कम होती रोशनी के बीच ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का डटकर सामना किया जिससे मेहमान टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर रविवार को चौथा टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रही. जैक लीच (26), स्टुअर्ट ब्रॉड (नाबाद 08) और जेम्स एंडरसन (नाबाद 00) ने बेहद दबाव के बीच अंतिम 10 ओवर बल्लेबाजी करके इंग्लैंड को हार से बचाया.
VIDEO: अच्छा रहा भारत के लिए साल, टेस्ट में दो बड़े किले फतह .