![Aus vs Afg: अजय जडेजा के डगआउट में होने के बावजूद अफगानिस्तान ने कर दी बीच ओवरों में यह बड़ी गलती Aus vs Afg: अजय जडेजा के डगआउट में होने के बावजूद अफगानिस्तान ने कर दी बीच ओवरों में यह बड़ी गलती](https://c.ndtvimg.com/2023-11/s3klo1ho_ajay-jadeja_625x300_07_November_23.jpg?downsize=773:435)
जारी World Cup 2023 में अफगानिस्तान (Australia vs Afghanistan) टीम ने पूर्व चैंपियनों को बुरी तरह पानी पिला रखा है. और कंगारुओं को भी उसने मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में दिखा दिया कि इस टीम को लेकर वे भी अपना पुराना नजरिया पूरी तरह से बदल लें. वैसे ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गजों का नजरिया तो बदलना शुरू हो चुका है. पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने मैच में कमेंट्री के दौरान यहां तक कह दिया कि अब अफगानिस्तान टूर्नामेंट में दूसरी सबसे फेवरेट टीम हो चली है. और ऐसा उन्होंने तब कहा, जब अफगानिस्तान टीम ने एक समय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की बुरी तरह हवा निकाल दी.
हत्थे से उखाड़ दिया कंगारुओं को
किसी ने भी नहीं सोचा था कि पारी की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया का ऐसा हाल होगा. यह सही है कि उसके दो विकटे 43 पर पवेलियन लौट गए, लेकिन ऐसा तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि ऑस्ट्रेलिया टीम 291 रनों का पीछा करते हुए सिर्फ 91 रन पर सात विकेट गंवा देगी, लेकिन ऐसा तो हुआ था. लेकिन जब लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई बाकी तीन बल्लेबाज चंद ओवरों के ही मेहरबान हैं, तब अफगानिस्तान की एक बहुत बड़ी गलती सभी की आखों में चुभ गई. और कमेंट्री बॉक्स तक में बैठे पंडितों ने इसे महसूस किया
क्यों अजय जडेजा ने इसे प्वाइंट आउट नहीं किया?
अब यह तो आप जानते हैं कि अजय जडेजा ऐसे क्रिकेटर रहे हैं, जिन्हें बहुत ही शॉर्प थिंकर (तेज सोचने वाला खिलाड़ी) के रूप में जाना जाता है. इसी वजह से उन्हें अफगानिस्तान टीम का मेन्टॉर नियुक्त किया गया. वैसे यह भी सच है कि अफगानिस्तान की ताकत स्पिनर हैं. नबी को मिलाकर इलेवन में चार स्पिनर खेलते हैं, लेकिन सवाल तो उठ ही रहा है. और सवाल यह है कि पारी के 19वे ओवर में मिचेल स्टार्क सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए थे. 19वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 95 रन था. मैक्सवेल 26 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद थे. और यहां से मतलब पारी के 20वें ओवर से लेकर 34वें ओवर तक यानी अगले 15 ओवर तक स्पिनरों को ही आक्रमण पर लगाए रखा. इस दौरान दो विकेट चटकाने वाले पेसर नवीन और ओमारजई को एक भी ओवर नहीं दिया गया. और मैक्सवेल दे दनादन करते हुए तूफानी हो गए और उन्होंने बेहतरीन शतक जड़ दिया. और जब 35वें ओवर में नवीन को लाया गया, तो वह शतक जड़कर सेट हो चुके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं