विज्ञापन

W,W,W,W, कौन हैं घाटी से निकले औकिब जावेद? जिन्होंने डेब्यू करते हुए दलीप ट्रॉफी में रच दिया इतिहास

Who is Auqib Nabi? औकिब जावेद ने इतिहास रच दिया है. वह दलीप ट्रॉफी मे डेब्यू करते हुए डबल हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

W,W,W,W, कौन हैं घाटी से निकले औकिब जावेद? जिन्होंने डेब्यू करते हुए दलीप ट्रॉफी में रच दिया इतिहास
Auqib Nabi
  • औकिब जावेद ने दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में डेब्यू मैच में डबल हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है
  • औकिब जावेद का जन्म जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुआ और उनकी उम्र 28 साल 299 दिन है
  • वह दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं जो लगभग दस वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Who is Auqib Nabi? दलीप ट्रॉफी का रोमांच अपने चरम पर है. टूर्नामेंट का कॉर्टर फाइनल मुकाबला 28 अगस्त से नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. जहां नॉर्थ जोन के गेंदबाज औकिब जावेद ने अपने डेब्यू मैच में ही कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. वह दलीप ट्रॉफी में 'डबल हैट्रिक' लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. ईस्ट जोन के खिलाफ घातक गेंदबाजी के बाद हर कोई युवा स्टार के बारे में जानना चाहता है. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं. 

कौन हैं औकिब जावेद? 

औकिब जावेद का जन्म चार नवंबर साल 1996 में जम्मू-कश्मीर के बारामूला सिटी में हुआ था. जावेद की मौजूदा उम्र 28 साल और 299 दिन है. वह दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं. औकिब जावेद करीब एक दशक से राष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 

उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए 2019-20 में अपना पहला प्रथम श्रेणी मुकाबला खेला था. जहां डेब्यू मैच में ही वह झारखंड के खिलाफ पांच विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इस आला प्रदर्शन के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और मौजूदा समय में जम्मू-कश्मीर टीम के अहम सदस्य हैं. 

घरेलू क्रिकेट करियर

बात करें औकिब जावेद के घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक 29 फर्स्ट क्लास, 20 लिस्ट ए और 27 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनको फर्स्ट क्लास की 47 पारियों में 22.12 की औसत से 90, लिस्ट ए की 29 पारियों में 28.88 की औसत से 42 और टी20 की 27 पारियों में 26.39 की औसत से 28 सफलता हासिल हुई है. 

कैसे पूरा होता है डबल हैट्रिक 

आपको बात दें क्रिकेट के मैदान में अगर कोई गेंदबाज लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेता है तो उसे हैट्रिक कहा जाता है. वहीं अगर कोई गेंदबाज चार गेंदों पर चार विकेट लेता है तो उसे डबल हैट्रिक कहा जाता है. जावेद ने पिछले मुकाबले में ईस्ट जोन के खिलाफ अपने चार गेंदों में लगातार चार सफलता प्राप्त करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: नीतीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई लड़ाई, अंपायर और खिलाड़ियों ने किसी तरह किया बीच बचाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com