विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2021

सच आया सामने, IPL में हैदराबाद की टीम से क्यों बाहर हुए थे डेविड वॉर्नर, ब्रैड हैडिन ने किया खुलासा

हेडिन ने कहा कि उनको बस कुछ मैचों की प्रैक्टिस की जरूरत थी. उनको बस जरूरत थी कि वे कुछ टाइम पिच पर गुजारें और हुआ भी वही आप सब ने टी20 वर्ल्डकप में उनकी क्लास देखी.

सच आया सामने, IPL में हैदराबाद की टीम से क्यों बाहर हुए थे डेविड वॉर्नर,  ब्रैड हैडिन ने किया खुलासा
"डेविड (David Warner) का आईपीएल (IPL) की टीम में न खेलना कोई क्रिकेट से जुडा हुआ मसला नहीं था.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunriser Hyderabad) के असिस्टेंट कोच ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) ने खुलासा किया है कि आईपीएल (IPL) से डेविड वॉर्नर को ड्रॉप करने के पीछे की वजह क्रिकेट नहीं थी. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कुछ खास प्रदर्शन ना करने वाले डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईसीसी टी20 वर्ल्डकप (T20 World cup) में 289 रन ठोक डाले. फाइनल मुकाबले में 53 रन की उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया अपना पहला टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीतने में कामयाब हो पाई. 

IND vs NZ: केएल राहुल बनेंगे इंडिया के ऐसे तीसरे T20 बल्लेबाज, धवन का टूटेगा बड़ा रिकॉर्ड

हेडिन ने कहा-"डेविड (David Warner) का आईपीएल (IPL) की टीम में न खेलना कोई क्रिकेट से जुडा हुआ मसला नहीं था. आप लोगों को एक बात समझनी होगी कि डेविड कभी भी आउट ऑफ फॉर्म नहीं थे, वे बस मैच प्रैक्टिस से दूर थे. उनके पास एक लंबा ब्रेक था. वे बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के दौरे पर नहीं गए, लेकिन कभी भी वॉर्नर ने इन चीजों को अपने दिमाग पर हावी नहीं होने दिया.  बस वे हालात हमारे बस में नहीं थे, यंहा तक की कोचिंग स्टॉफ के हाथ में भी कुछ भी नहीं था".

IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे के लिए जयपुर पहुंची

हेडिन ने कहा कि उनको बस कुछ मैचों की प्रैक्टिस की जरूरत थी. उनको बस जरूरत थी वे कुछ टाइम पिच पर गुजारें और हुआ भी वही, आप सब ने टी20 वर्ल्डकप में उनकी क्लास देखी. उन्होंने अब अपनी रिदम भी वापस पा ली है. आपको  बता दें कि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उनको प्लेइंग इलेवन में खिलाने से मना कर दिया था. इतना ही नहीं वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी उनकी जगह पक्की नहीं थी. 

कैमरून ग्रीन की जोरदार बाउंसर पर बल्लेबाज का हेलमेट दो मीटर दूर गिरा, देखें Video

वर्ल्डकप फाइनल में मिशेल मार्श और वार्नर ने 77 और 53 रनों की पारियां खेली थी, ऑस्ट्रेलिया ने टी 20 विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में अपना पहला खिताब जीता है. 

VIDEO:  ​टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का वनवास खत्म, जिसे IPL में कहा गया बेकार वो वर्ल्डकप में बना स्टार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: