विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2021

IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे के लिए जयपुर पहुंची

ऑस्ट्रेलिया के हाथों T20 विश्व कप फाइनल हारने के बाद न्यूजीलैंड टीम चार्टर्ड उड़ान से जयपुर पहुंच गई है. बायो बबल से बायो बबल में ट्रांसफर के कारण न्यूजीलैंड टीम को पृथकवास में नहीं रहना होगा.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे के लिए जयपुर पहुंची
न्यूजीलैंड की टीम जयपुर पहुंची
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
न्यूजीलैंड की टीम जयपुर पहुंची
बायो बबल से बायो बबल में ट्रांसफर होने के कारण पृथकवास में नहीं रहना होगा
कल से कीवी टीम मैदान में करेगी अभ्यास
जयपुर:

ऑस्ट्रेलिया के हाथों T20 विश्व कप फाइनल हारने के बाद न्यूजीलैंड टीम चार्टर्ड उड़ान से जयपुर पहुंच गई है. बायो बबल से बायो बबल में ट्रांसफर के कारण न्यूजीलैंड टीम को पृथकवास में नहीं रहना होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बुधवार को यहां खेला जायेगा. राजस्थान क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ वे शाम को यहां पहुंचे और प्रोटोकॉल के तहत उनकी जांच होगी. कल से टीम अभ्यास करेगी.''

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने व्यस्त कार्यक्रम के बारे में ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ पहली बार टी20 विश्व कप के तुरंत बाद दूसरी श्रृंखला खेल रहे हैं. यह कठिन और चुनौतीपूर्ण है लेकिन इसका सामना करना होगा.''

कैमरून ग्रीन की जोरदार बाउंसर पर बल्लेबाज का हेलमेट दो मीटर दूर गिरा, देखें Video

टेस्ट टीम के नौ सदस्य यहां पिछले सप्ताह ही पहुंच गए जो टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे. 

T20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का वनवास खत्म

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com