विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2023

पीसीबी की धमकी के बाद एसीसी ने एशिया कप को लेकर बुलायी बैठक

Asia Cup: पीसीबी के अध्यक्ष रहे रमीज राजा ने ऐसा होने पर भारत में इस साल होने वाले वनडे विश्व कप का बहिष्कार करने की धमकी दी थी.

पीसीबी की धमकी के बाद एसीसी ने एशिया कप को लेकर बुलायी बैठक
बीसीसीआई का लोगो
कराची:

एशियाई क्रिकेट परिषद ने इस साल होने वाले एशिया कप और भारत की भागीदारी पर बातचीत के लिए चार फरवरी को बहरीन में कार्यकारी बोर्ड की बैठक कराने का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अनुरोध मान लिया है. पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने लाहौर में मीडिया से कहा कि दुबई यात्रा के दौरान वह एसीसी सदस्यों को बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए राजी करने में कामयाब रहे.

SPECIAL STORIES:

"बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह", अब सरफराज के छोटे भाई मुशीर ने किया बल्ले से धमाका

आईपीएल में न बिक सके स्टीव स्मिथ नए सिक्सर किंग के रूप में उभरे, Big Bash League में किया यह कमाल

सेठी ने कहा, ‘यह बड़ा घटनाक्रम है कि एसीसी बोर्ड चार फरवरी को बहरीन में बैठक करेगा जिसमें एशिया कप से जुड़े मसलों पर बात की जाएगी.' उन्होंने कहा, ‘मार्च में आईसीसी की बैठक भी है. दुबई में एसीसी सदस्यों से मेरी क्या बात हुई या आगामी बैठकों में मैं क्या करने वाला हूं , इस पर सार्वजनिक रूप से बात नहीं करूंगा. भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंध महत्वपूर्ण हैं.'

पीसीबी ने पिछले साल एसीसी अध्यक्ष जय शाह के इस बयान पर नाराजगी जताई थी कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और टूर्नामेंट अन्यत्र आयोजित किया जाएगा. उस समय पीसीबी के अध्यक्ष रहे रमीज राजा ने ऐसा होने पर भारत में इस साल होने वाले वनडे विश्व कप का बहिष्कार करने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें- 

संजय मांजरेकर ने कोहली और सचिन को नहीं बल्कि इस दिग्गज को बताया ODI का 'ऑल टाइम ग्रेट बल्लेबाज'

सचिन या विराट? कंगारू कप्तान कमिंस ने साथी खिलाड़ी के सवाल पर चुना इस लीजेंड को

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com