विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2023

संजय मांजरेकर ने कोहली और सचिन को नहीं बल्कि इस दिग्गज को बताया ODI का 'ऑल टाइम ग्रेट बल्लेबाज'

Sanjay Manjrekar Pick For All-Time Greatest ODI Batsman: भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंट्री करने वाले संजय मांजरेकर ने अपने पसंद के सर्वकालिक वनडे बल्लेबाज का चुनाव किया है.

संजय मांजरेकर ने कोहली और सचिन को नहीं बल्कि इस दिग्गज को बताया ODI का 'ऑल टाइम ग्रेट बल्लेबाज'
संजय मांजरेकर ने चुना ऑल टाइम ग्रेट बल्लेबाज

Sanjay Manjrekar Pick For All-Time Greatest ODI Batsman: भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंट्री करने वाले संजय मांजरेकर ने अपने पसंद के सर्वकालिक वनडे बल्लेबाज का चुनाव किया है. स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान मांजरेकर से उनके ऑल टाइम ग्रेटेस्ट वनडे बल्लेबाज (All-Time Greatest ODI Batsman) का चुनाव करने के लिए कहा, जिसपर पूर्व क्रिकेटर ने अपनी राय रखी. दरअसल, मांजरेकर से स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में उनसे पूछा गया कि आप विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर (Virat Kohli- Sachin Tendulkar) में से किसे 'ऑल टाइम महान बल्लेबाज' मानते हैं. जिसपर मांजरेकर अपनी राय दी.

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, 'दोनों बल्लेबाज अपने-अपने समय के महान बल्लेबाज रहे हैं लेकिन मेरी नजर में वेस्टइंडीज के महान दिग्गज विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) वनडे के ऑलटाइम महान बल्लेबाज हैं. मांजरेकर ने कहा कि, रिचर्ड्स ने टेस्ट और वनडे में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है और उनके रिकॉर्ड बताते हैं कि वो किस तरह के बल्लेबाज थे. वो हमेशा मेरे ऑल टाइम ग्रेटेस्ट वनडे बल्लेबाज रहेंगे.' 

पर्व क्रिकेटर ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि, वर्तमान क्रिकेट में कोहली यकीनन एक ग्रेट बल्लेबाज हैं और वो इस लिस्ट में जरूर होंगे. पिछले 20 सालों में विराट कोहली ग्रेटेस्ट बल्लेबाज की लिस्ट में मौजूद हैं.  तेंदुलकर भी सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं. मेरी किताब में विराट कोहली एक बेहतरीन वनडे बल्लेबाज के रूप में फिट बैठते हैं. एक और खिलाड़ी हैं जो मेरे दिमाग में आते हैं वो कोई और नहीं बल्कि एमएस धोनी (MS Dhoni) है. लेकिन ऑल टाइम वनडे बल्लेबाज की बात करें तो  रिचर्ड्स के करीब कोई नहीं है. मेरी बात आपको थोड़ा पुराने जमाने का लग सकता है.'

भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने रिचर्ड्स को लेकर बात की और कहा कि, 'अपने जमाने में वो विश्व क्रिकेट में जिस तरह का प्रभाव रखते थे वो कमाल का था.  70 से 90 के दशक में ऐसे समय में वो खेले जब सभी शीर्ष श्रेणी के बल्लेबाजों, गॉर्डन ग्रीनिज जैसे लोगों का औसत लगभग 30 और स्ट्राइक रेट 60 के  करीब रहता था.  विव रिचर्ड्स, 70 से 90 के दशक तक, जिसमें विश्व कप का शतक भी शामिल है, उनका औसत 47 और स्ट्राइक रेट 90 का था. उनकी बल्लेबाजी दुनिया को हिला कर रख देती थी'. 

ये भी पढ़ें- 

संजय मांजरेकर ने कोहली और सचिन को नहीं बल्कि इस दिग्गज को बताया ODI का 'ऑल टाइम ग्रेट बल्लेबाज'

सचिन या विराट? कंगारू कप्तान कमिंस ने साथी खिलाड़ी के सवाल पर चुना इस लीजेंड को

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com