विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2016

अभ्‍यास के दौरान कप्‍तान धोनी हुए चोटिल, पार्थिव पटेल को बैकअप के रूप में बुलाया गया

अभ्‍यास के दौरान कप्‍तान धोनी हुए चोटिल, पार्थिव पटेल को बैकअप के रूप में बुलाया गया
पार्थिव पटेल (फाइल फोटो)
ढाका: महेंद्र सिंह धोनी की पीठ की मांसपेशियों में सोमवार को खिंचाव आ गया जिसके कारण बीसीसीआई को एशिया कप टी-20 में भारत के मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती मैच से दो दिन पहले पार्थिव पटेल को भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान के बैकअप के रूप में टीम में शामिल करना पड़ा।

धोनी यहां टीम के अभ्‍यास सत्र के दौरान चोटिल हो गये थे। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बयान में कहा, ‘भारत के वनडे और टी-20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पीठ की मांसपेशियों में ढाका में अभ्‍यास सत्र के दौरान खिंचाव आ गया।’

उन्होंने कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने आगामी एशिया कप 2016 के लिये उनके बैक अप विकेटकीपर के रूप में पार्थिव पटेल का चयन किया है। वह जल्द से जल्द ढाका में टीम से जुड़ेंगे।’ मध्यम गति के गेंदबाज जसप्रीत बमराह ने पहले दिन अभ्‍यास नहीं किया।

टीम के मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा ने कहा, ‘पार्थिव को ऐहतियात के तौर पर टीम में लिया गया है। जहां तक बुमराह का सवाल है तो उसे मौसम में बदलाव के कारण कुछ परेशानी थी और विश्राम करने की सलाह दी गयी थी।’ गुजरात की तरफ से खेलने वाले 30 वर्ष के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव ने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है।

उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में शतक जड़ा था। पार्थिव ने भारत की तरफ से आखिरी मैच 2012 में ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज के दौरान ब्रिस्बेन में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उन्होंने हाल में कहा था कि वह राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिये अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशिया कप 2016, टीम इंडिया, महेंद्र सिंह धोनी, पार्थिव पटेल, बांग्‍लादेश, Asia Cup 2016, Team India, Mahendra Singh Dhoni, Parthiv Patel, Bangladesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com