जारी Asia Cup 2023 में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan) खेले गए मुकाबले में जिसने भी शुभमन गिल (Shubman Gll) को देखा, वह हैरान रह गया. करोड़ों भारतीय फैंस को एक बार को भरोसा नहीं हुआ कि यह वही गिल हैं, जो IPL में बॉलरों के छक्के छुड़ा रहे थे. बहरहाल गिल को यह एहसास हो गया होगा कि आफरीदी जैसे गेंदबाजों के खिलाफ खेलना एक अलग बात है और आईपीएल की कहानी एक अलग बात. गिल ने 32 गेंदों पर 10 रन बनाए. गिल का खेल का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ रहा है, तो पूर्व क्रिकेटर चिंतित हो उठे हैं.
यह देखें
Never expected that shubam gill will be this clueless against Naseem shah #INDvPAK #AsiaCup23 #ShaheenShahAfridi #ShubmanGill pic.twitter.com/nz2PA5YlyK
— X (@MSDADDIC) September 3, 2023
पाकिस्तानियों को ताना मारने का मौका मिल गया है
Look at the fear in Shubman Gill's eyes.
— Asad Chudhary (@AsadC5610) September 2, 2023
This I haven't seen 145km/h average. This is not IPL#PAKvIND #INDvPAK #Naseem #Naseemshah #ShubmanGill #ShaheenShahAfridi #Shaheen #AsiaCup #AsiaCup2023 #Pakistan #India pic.twitter.com/3bjwpdtnp2
टीम इंडिया को मिला नया विचार
Asia Cup से World Cup 2023 का काउंट डाउन शुरू हो गया है. और यहां से मैच दर मैच गिल के लिए हालात मुश्किल ही होंगे. और अगर उन्होंने भरोसा नहीं जीता, तो फिर मैनेजमेंट पहले बतौर ओपनर दोहरा शतक जड़ चुके इशान किशन को बतौर ओपनर उतार सकता है. ऐसे में गिल को बाहर बैठना होगा, तो नंबर पांच केएल राहुल के हवाले हो जाएगा.
पूर्व चीफ सेलेक्टर श्रीकांत का बड़ा बयान
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सबसे ज्यादा आलोचना कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के हिस्से आई. दोनों को ही बता नहीं चला कि यह हुआ क्या. और इसी को लेकर अब पूर्व ओपनर और चीफ सेलेक्टर कृष्णाचारी श्रीकांत ने कहा है कि पाकिस्तान के बेहतरीन अटैक और स्विंगिंग बॉलिंग के खिलाफ रोहित एक आसान विकेट है. गिल के साथ इशान किशन को पारी की शुरुआत करनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं