विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2023

Asia Cup 2023: "गिल की तस्वीर" ने प्रबंधन को दिया यह नया विचार, श्रीकांत ने दिया बड़ा बयान

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ शीर्ष क्रम की बदहाली के बाद रोहित और विराट पर तो सवाल हैं हीं, गिल से भी फैंस बहुत खफा हैं.

Asia Cup 2023: "गिल की तस्वीर" ने प्रबंधन को दिया यह नया विचार, श्रीकांत ने दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली:

जारी Asia Cup 2023 में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan) खेले गए मुकाबले में जिसने भी शुभमन गिल (Shubman Gll) को देखा, वह हैरान रह गया. करोड़ों भारतीय फैंस को एक बार को भरोसा नहीं हुआ कि यह वही गिल हैं, जो IPL में बॉलरों के छक्के छुड़ा रहे थे. बहरहाल गिल को यह एहसास हो गया होगा कि आफरीदी जैसे गेंदबाजों के खिलाफ खेलना एक अलग बात है और आईपीएल की कहानी एक अलग बात. गिल ने 32 गेंदों पर 10 रन बनाए. गिल का खेल का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ रहा है, तो पूर्व क्रिकेटर चिंतित हो उठे हैं.

यह देखें

पाकिस्तानियों को ताना मारने का मौका मिल गया है

टीम इंडिया को मिला नया विचार

Asia Cup से World Cup 2023 का काउंट डाउन शुरू हो गया है. और यहां से मैच दर मैच गिल के लिए हालात मुश्किल ही होंगे. और अगर उन्होंने भरोसा नहीं जीता, तो फिर मैनेजमेंट पहले बतौर ओपनर दोहरा शतक जड़ चुके इशान किशन को बतौर ओपनर उतार सकता है. ऐसे में गिल को बाहर बैठना होगा, तो नंबर पांच केएल राहुल के हवाले हो जाएगा.

पूर्व चीफ सेलेक्टर श्रीकांत का बड़ा बयान

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सबसे ज्यादा आलोचना कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के हिस्से आई. दोनों को ही बता नहीं चला कि यह हुआ क्या. और इसी को लेकर अब पूर्व ओपनर और चीफ सेलेक्टर कृष्णाचारी श्रीकांत ने कहा है कि पाकिस्तान के बेहतरीन अटैक और स्विंगिंग बॉलिंग के खिलाफ रोहित एक आसान विकेट है. गिल के साथ इशान किशन को पारी की शुरुआत करनी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com