विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2016

'सिक्सर किंग' युवराज ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए एक हजार रन

'सिक्सर किंग' युवराज ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए एक हजार रन
युवराज सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: टीम इंडिया के बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक हज़ार रन पूरे कर लिए हैं। एशिया कप में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में 6 रन बनाते ही युवी ने टी20 में एक हज़ार रन पूरे किए। युवी ने एक हज़ार रन अपने 47वें मैच में पूरे किए।

युवी भारत की ओर से एक हज़ारी क्लब में शामिल होने वाले चौथे बल्लेबाज़ हैं। युवी से पहले सुरेश रैना, विराट कोहली और रोहित शर्मा एक हज़ार से ज़्यादा रन बना चुके हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के 34 मैचों में 1223 रन है। विराट ने 135.58 की स्ट्राइक रेट से ये रन बटोरे हैं। इस दौरान 12 अर्द्धशतक निकले और एक बार वो शतक बनाते-बनाते से चुक गए। विराट का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 90 रन है।

रैना ने 53 मैचों में 134.91 की स्ट्राइक रेट से 1136 रन बनाए हैं। रैना ने इस दौरान एक शतक और 3 अर्द्धशतक बनाए हैं। रैना के बाद रोहित शर्मा ने 51 मैचों में 129.53 की स्ट्राइक रेट से 1149 रन बटोरे हैं। वनडे में दो दोहरे शतक बना चुके रोहित ने टी20 में एक शतक और 10 अर्द्धशतक बनाए हैं।

उसके बाद युवी ने 47 मैचों में 1009 रन बटोरे हैं। टी20 में उनके नाम 8 अर्द्धशतकीय पारी शामिल है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ युवी 16 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए। युवी ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में वापसी की है। वापसी के बाद से वे रंग में दिखे हैं, लेकिन अब भी उनके फ़ैन्स को एक बड़ी पारी का इंतज़ार है।

वैसे एशिया कप में एमएस धोनी के पास भी टी20 में एक हज़ार रन पूरे करने का मौक़ा है। धोनी के खाते में 918 रन हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com