विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2017

एशेज: इंग्‍लैंड के स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने माना, ऑस्‍ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हमारे लिए बन सकते हैं खतरा

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने आगामी एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को खतरनाक खिलाड़ी करार दिया और स्वीकार किया कि वह उनकी आक्रामकता का सम्मान करेंगे. एशेज सीरीज 23 नवंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगी.

एशेज: इंग्‍लैंड के स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने माना, ऑस्‍ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हमारे लिए बन सकते हैं खतरा
स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को बेहद खतरनाक बल्‍लेबाज माना है (फाइल फोटो)
  • कहा, मैदान पर बेहद आक्रामक रहते हैं डेविड वॉर्नर
  • उनके खिलाफ आपको खास प्‍लान बनाना होगा
  • एशेज का पहला टेस्‍ट 23 नवंबर से खेला जाएगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सिडनी: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने आगामी एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को खतरनाक खिलाड़ी करार दिया और स्वीकार किया कि वह उनकी आक्रामकता का सम्मान करेंगे. एशेज सीरीज 23 नवंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगी. ब्रॉड ने कहा कि वार्नर मैदान पर काफी आक्रामक रहते हैं और टीम के लिये खतरनाक होंगे. इंग्‍लैंड के इस गेंदबाज ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से चर्चा करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि वॉर्नर जैसे खिलाड़ी के खिलाफ आपको नई गेंद से कई तरह की गेंदबाजी की कोशिश करनी पड़ेगी क्योंकि तभी आप उसे आउट कर सकते हैं,’

यह भी पढ़ें: इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट ने किया ऐसा मजाक, बुरी तरह परेशान हो गए थे ब्रॉड

उन्होंने यह भी कहा, ‘लेकिन आपको दूसरी योजना भी बनानी होगी और वार्नर जैसे खिलाड़ी के लिए आपको दूसरी योजना का इस्तेमाल अन्य खिलाड़ियों की तुलना में पहले करना होगा.’

वीडियो: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा से खास बातचीत
गौरतलब है कि एशेज से पहले इंग्‍लैंड की टीम मुश्किलों से जूझती नजर आ रही है. सीरीज से पहले हरफनमौला बेन स्‍टोक्‍स को मारपीट के विवाद में फंसने के कारण टीम में स्‍थान नहीं मिल पाया. अब घुटने की चोट के कारण तेज गेंदबाज स्टीवन फिन इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. फिन को पर्थ में पहले दिन अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी करते हुए घुटने में चोट लगी थी. उन्हें उस समय चोट से उबरने के लिए इंजेक्शन दिया गया था. हालांकि उनकी चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, फिन स्‍वदेश लौटकर घुटने के विशेषज्ञ से अपना इलाज कराएंगे. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com