एशेज सीरीज के तहत जारी दूसरे और डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ जहां ऑस्ट्रेलिया दिन का खेल खत्म होने तक मजबूत स्थिति में है, तो वहीं तीसरे दिन कंगारू लेफ्टी सीमर मिशेल स्टॉर्क (Mitchell Starc) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट तो चटकाए ही, तो वहीं उन्होंने एक बहुत ही खास उपलब्धि भी हासिल की. मिशेल मार्श की गेंदबाजी के बूते ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में सिर्फ 236 रनों पर ही समेट दिया. मिशेल स्टॉर्क ने चार विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें: कोहली और द्रवि़ड़ के बीच ऐसी दोस्ती देख फैंस हुए खुश, Video ने जीता लोगों का दिल
Mitchell Starc pic.twitter.com/pstZBHUSbT
— Dark World (@raahgeerr) December 16, 2021
स्टॉर्क ने दूसरे दिन के आखिरी सेशन में इंग्लिश ओपनर रॉरी बर्न्स को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलायी थी. बाद में स्टॉर्क ने 80 रन बनाने वाले डेविड मलान को भी आउट किया, जो एक समय शतक बनाते दिखायी पड़ रही थी.
स्टॉर्क ने अपनी तीसरा विकेट जोस बटलर और फिर स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट कर स्टॉर्क ने अपना कोटा 16 ओवरों में 37 रन देकर 4 विकेट लेकर पूरा किया. और इसी के साथ मिशेल स्टॉर्क गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट मैच में 50 विकेट लेने वाले इतिहास में पहले गेंदबाज बन गए.
यह भी पढ़ें: सचिन, गावस्कर और क्लार्क का वर्षों पुराना रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, अब रूट पारी जारी
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का अभी तक खेले 8 डे-नाइट टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है. कंगारू टीम ने ये सभी आठों मैच जीते हैं और अब ऑस्ट्रेलिया टीम ने नौवें टेस्ट मैच में भी लगभग जीत की दस्तक दे दी है. और इन पिछली आठों जीतों में मिशेल स्टॉर्क का प्रदर्शन यह बताता है कि उनका योगदान कितना अहम रहा है.
VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं