विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2021

Ashes 2021: रूट और मलान का अर्धशतक, लेकिन एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ड्राइविंग सीट पर

तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 236 रनों पर खत्म हुयी. कप्तान जो. रूट 62 और डेविड मलान ने अच्छी पारियां खेलीं, तो बेन स्टोक्स ने भी 43 रन बनाकर अच्छा योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं चले.

Ashes 2021: रूट और मलान का अर्धशतक, लेकिन एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ड्राइविंग सीट पर
मलान का अर्धशतक हुआ पूरा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रूट और मलान का अर्धशतक हुआ पूरा
इंग्लैंड ने एडिलेड टेस्ट में की वापसी
रूट ने इस साल नौवीं बार 50 रन से अधिक की पारी खेली
एडिलेड:

एशेज सीरीज के तहत एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए थे. डेविड वॉर्नर 13 रन बनाकर रन आउट हो गए. मारकस हैरिस 21 और मिशेल नेसेर 2 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. इस तरह से अब तक ऑस्ट्रेलिया कुल मिलाकर 282 रनों की खासी मजबूत बढ़त पर है और उसके हाथ में नौ विकेट बाकी हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस स्टेज तक ही कंगारुओं ने इग्लैंड पर अच्छा शिकंजा कस दिया है. तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 236 रनों पर खत्म हुयी. कप्तान जो. रूट 62 और डेविड मलान ने अच्छी पारियां खेलीं, तो बेन स्टोक्स ने भी 43 रन बनाकर अच्छा योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं चले. मिशेल जॉनसन ने चार और नॉथन लॉयन ने तीन विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 417 रन पर घोषित की थी.

लाइव स्कोर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तीसरे दिन के शुरुआती सत्र में शानदार वापसी की. तीसरे दिन डिनर के लिए खेल रोके जाते समय इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 140 रन था. इस समय मलान 68 और रूट 57 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. और इसके बाद भी दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआती सेशन की तरह ही बैटिंग की, लेकिन जब लग रहा था कि दोनों ही यहां कुछ विशेष करेंगे, तो ये आउट हो गए. लेकिन आउट होने से पहले दोंनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की. और जब आउट हुए, तो इंग्लंड की पारी सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगी. इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 17 रन से की और टीम दबाव में थी लेकिन मलान और रूट ने संभाल कर बल्लेबाजी करते हुए रन जुटाना जारी रखा. इस दौरान मार्नस लाबुशेन ने नाथन लियोन की गेंद पर मलान का मुश्किल कैच छोड़ दिया.

कोहली और द्रवि़ड़ के बीच ऐसी दोस्ती देख फैंस हुए खुश, Video ने जीता लोगों का दिल

मलान ने सात मैचों में यह छठी बार 50 रन से अधिक की पारी खेली है. चार साल पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले मलान का आस्ट्रेलिया में औसत 49 का है. रूट ने इस साल नौवीं बार 50 रन से अधिक की पारी खेली है. जिसमें से छह बार उन्होंने अपने स्कोर को तीन अंकों में बदला है. 

VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: