विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2015

टीम में फूट की खबरें बकवास : माइकल क्लार्क

टीम में फूट की खबरें बकवास : माइकल क्लार्क
फाइल फोटो
सिडनी: एशेज 2015 गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की एकता पर उठ रहे सवालों के बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने नाराजगी जताते हुए इन दावों को खारिज कर दिया है। उन्होंने इन दावों को 'बिल्कुल बकवास' करार दिया है। खबरों में कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का निराशाजनक इंग्लैंड दौरा मैदान के बाहर की घटनाओं से प्रभावित रहा।

भले ही क्लार्क टीम ने फूट के दावे को खारिज कर दिया हो, लेकिन उनकी विदाई पर मैदान के बाहर की फूट का साया दिख रहा है। इससे जुड़ी खबरें ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में आई हैं। सिडनी डेली टेलीग्राफ ने दावा किया है कि दो सीनियर खिलाड़ियों की पत्नियों के बीच लंबे समय से झगड़ा है जिससे ध्यान भंग हो रहा है।

इसके साथ ही दावा किया गया है कि क्लार्क के टीम बस में यात्रा करने से इनकार कर देने और टीम के साथियों से नहीं घुलने-मिलने के साथा-साथ पारिवारिक कारणों से ब्रेक लेने वाले उप कप्तान ब्रैड हैडिन को दोबारा नहीं खिलाना भी खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया है।

क्लार्क ने सिडनी रेडियो स्टेशन ट्रिपल एम से कहा, 'समूह में किसी भी तरह के मतभेद नहीं है। खिलाड़ी उसी तरह एकजुट हैं जैसे कोई अन्य टीम थी जिसका मैं हिस्सा रहा।'

गौरतलब है कि चौंतीस साल के क्लार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंटब्रिज में शनिवार को चौथे टेस्ट में पारी और 78 रन की हार के बाद पांच मैचों की एशेज श्रृंखला के बाद संन्यास की घोषणा की थी। वह अपना अंतिम टेस्ट 20 अगस्त से ओवल में खेलेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com