अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी के डेब्यू मैच में ठोका शतक, 34 साल बाद पिता सचिन के कारनामे को दोहराया

Arjun Tendulkar debut in Ranji Trophy: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के लिए (Goa vs Rajasthan) खेलकर अपना रणजी डेब्यू किया है.

अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी के डेब्यू मैच में ठोका शतक, 34 साल बाद पिता सचिन के कारनामे को दोहराया

Arjun Tendulkar अपने पिता की बराबरी भी कर सकते हैं

Arjun Tendulkar debut in Ranji Trophy:  सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Son Arjun Tendulkar) ने गोवा के लिए (Goa vs Rajasthan,) खेलकर अपना रणजी डेब्यू किया है. Ranji Trophy 2022-23 में अर्जुन गोवा के लिए खेल रहे हैं. वहीं, अपने पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ अर्जुन ने तहलका मचा दिया और शतक ठोकने में सफल हो गए है. बता दें कि आजसे 34 साल पहले अर्जुन के पिता महान सचिन तेंदुलकर ने गुजरात के खिलाफ खेलकर अपने रणजी करियर का आगाज किया था. अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच में तेंदुलकर ने भी शतकीय पारी खेली थी. 

बांग्लादेशी स्पिनर के 'रहस्यमयी गेंद' का शिकार बने किंग कोहली, आउट होने पर कंफ्यूज हो गए, देखें Video

अब अर्जुन ने की अपने पिता की बराबरी
अपने पहले फर्स्ट क्लास मैच में अर्जुन ने शतक ठोककर 34 साल पुराने इतिहास को दोहरा दिया है.Arjun (Tendulkar First Class Debut) 34 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था और पहले ही मैच में शतक जमाने में सफल रहे थे. अब अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में अर्जुन ने शतक लगाकर 34 साल पुराने पिता के कारनामें की यादों को ताजा कर दिया है. अब अर्जुन अपने पिता की विरासत को आगे ले जाने के लिए निकल पड़े हैं. 


सचिन तेंदुलकर रणजी ट्रॉफी डेब्यू में शतक लगाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने थे. 
बता दें कि तेंदुलकर रणजी डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले भारत के सबसे युवा क्रिकेटर बने थे. सचिन ने 15 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेला था. वैसे, वर्तमान में अर्जुन की उम्र 23 साल की है.

ये भी पढ़े- 

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सूर्यकुमार यादव, शुबमन गिल, ईशान किशन और हार्दिक पंड्या की लगेगी लॉटरी, जल्द होगा ऐलान

एक करोड़ बेस प्राइस वाले इन 5 खिलाड़ियों को 2023 आईपीएल मिनी ऑक्शन में शायद ही कोई खरीदे

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com