विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2024

Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से दिखाया दम, चारदिनी मैच में वनडे अंदाज में खेले

Arjun Tendulkar: समय गुजरने के साथ अर्जुन तेंदुलकर दिखा रहे हैं कि उनके खेल में सुधार हो रहा है. और उनका भविष्य उज्जवल है

Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से दिखाया दम, चारदिनी मैच में वनडे अंदाज में खेले
नई दिल्ली:

Ranji Trophy 2024: अभी तक करियर में आठ रणजी ट्रॉफी ही मैच खेलने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendualkar) समय गुजरने के साथ परिरक्वत हो रहे हैं, तो वह क्रिकेट जगत को यह भी बताने से नहीं चूक रहे कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं. और आने वाले समय में वह और भी कुछ दिखाएं. कुछ इसी बात के संकेत अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने गोवा के लिए खेलते हुए चंडीगढ़ के खिलाफ जारी रणजी मुकाबले के दूसरे दिन दिखाया. गोवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ की गेंदबाजी की बखिया उधेड़ते हुए अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 618 रन बनाकर घोषित कर दी. सुयष प्रभुदेसाई ने 197 रन की पाारी खेली, लेकिन नंबर आठ पर बैटिंग के लिए आए अर्जुन ने एक अलग ही समा बांध दिया. 

यह भी पढ़ें:

Sarfaraz Khan: 'यह बिल्कुल भी समझ में नहीं आता कि...', सरफराज ने खेली एक और बेहतरीन पारी, तो सोशल मीडिया पर दिखा गुस्सा

Sarfaraz Khan: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं चुने गए सरफराज, अब किया यह धमाका, बैटिंग की यूएसपी जान लें

साथी बल्लेबाजों में सबसे अच्छा स्ट्राइक-रेट

लेफ्टी अर्जुन ने आउट होने से पहले 60 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों से 70 रन बनाए. उनका स्ट्राइक-रेट 166.66 का रहा, जो उनकी टीम के सभी बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ रहा. कम से कम पचास के स्कोर को पैमाना रखा जाए, तो यह सर्वश्रेष्ठ रहा. और यह बताता है कि यह लेफ्टी युवा ऑलराउंडर तेजी से रन बनाना सीख रहा है. और खुद को आगे की चुनौतियों के लिए भी तैयार कर रहा है. अर्जुन के आउट होने के कुछ देर बाद ही गोवा ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी.

अब नजर रहेगी गेंदबाजी पर

शनिवार को मैच का दूसरा दिन था. और पहले दिन अर्जुन ने गोवा के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए चार ओवर फेंके. इन चार ओवरों में अर्जुन ने 22 रन दिए. और अब जब वह रविवार को मैदान पर उतरेंगे, तो सचिन के चाहने वालों सहित तमाम फैंस की नजरें अर्जुन के प्रदर्शन का इंतजार कर रही होंगी कि वह बॉलिंग में भी कुछ ऐसा ही दम दिखाते हैं या नहीं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Shocking Update: बुमराह के साथ हुई नाइंसाफी, BCCI के इस फैसले से मचा हड़कंप, फैंस को लगा झटका
Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से दिखाया दम, चारदिनी मैच में वनडे अंदाज में खेले
That how the injury did big harm to Shaheen Afridi's career, stats are telling the whole story
Next Article
"चोट ऐसी क्या लगी, आफरीदी क्या से क्या हो गए देखते-देखते", रिकॉर्ड बयां कर रहे पूरी कहानी