
भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने 14 रन देकर चार विकेट लिए जिससे उत्तर प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali Trophy) टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप B मैच में शुक्रवार को जयपुर में दिल्ली की पारी को 99 रन पर समेट कर आठ विकेट की शानदार जीत दर्ज की. ग्रुप के एक अन्य मैच में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने चार ओवर में महज 10 रन देकर चार विकेट लिए लेकिन उनकी टीम गोवा को हैदराबाद के खिलाफ 37 रन से हार का सामना करना पड़ा.
4⃣ overs
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 14, 2022
1⃣0⃣ runs
4⃣ wickets
Arjun Tendulkar scalped a fantastic four-wicket haul for Goa against Hyderabad 👏
Watch the left-arm pacer's bowling spell here🎥🔽https://t.co/Nauq12ZL0f#GOAvHYD | #SyedMushtaqAliT20 | @mastercardindia pic.twitter.com/eAqNI6BbUP
दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मैच में दोनों टीमों का प्रदर्शन पिछले मैच (Uttar Pradesh vs Delhi) के उलट रहा. त्रिपुरा से हार का सामना करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम ने अपने खेल के स्तर को ऊंचा किया तो वही पंजाब को करारी शिकस्त देने वाली दिल्ली की टीम के बल्लेबाज चुनौती पेश करने में विफल रहे.
पंजाब के खिलाफ 55 गेंद में शतक जड़ने वाले कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) ने इस मैच में 39 गेंद में 45 रन बनायए लेकिन टीम के आठ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में पहुंचने में नाकाम रहे. टीम 19.5 ओवर में 99 रन पर आउट हो गई.
लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान करण शर्मा (Karn Sharma) की 50 गेंद में 52 रन की पारी के दम पर उत्तर प्रदेश ने 17 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले (Goa vs Hyderabad) में अर्जुन तेंदुलकर की शानदार गेंदबाजी (Arjun Tendulkar Best Bowling) के बाद भी हैदराबाद ने छह विकेट पर 177 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा की टीम 18.5 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट हो गई.
रवि तेजा ने हैदराबाद के लिए 20 रन देकर चार विकेट लिए.
ग्रुप के अन्य मैचों में पंजाब ने त्रिपुरा को नौ विकेट से जबकि पुडुचेरी ने मणिपुर को तीन रन से हराया.
* BCCI के कार्यक्रम में टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे का जिक्र, क्या 15 साल का इंतजार होगा खत्म?
अब कितना इंतज़ार, 9 साल हो चुके ख़िताब जीते
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं