विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2016

अनिल कुंबले ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए किया आवेदन

अनिल कुंबले ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए किया आवेदन
फोटो क्रेडिट: एएफपी
नई दिल्ली: पूर्व कप्तान और क्रिकेट के सभी फार्म में देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिये आवेदन भरा है।

बीसीसीआई ने बताया है कि उन्हें 57 आवेदन मिले हैं, हालांकि उन्होंने कोई विशेष नाम नहीं बताया है। कुंबले की उम्मीदवारी उनके दर्जे को देखते हुए दिलचस्प होगी।

बीसीसीआई के अधिकारी ने सोमवार को कहा,'हां, कुंबले ने पद के लिये आवेदन भरा है और शायद वह चल रहे नामों में सबसे बड़े खिलाड़ी होंगे। उनका नाम इसमें होने से यह दिलचस्प हो जायेगा।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल कुंबले, बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम का कोच, Anil Kumble, BCCI, Indian Criclet Team Coach