विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2023

Angelo Mathews vs Shakib Al Hasan: "श्रीलंका आए तो उस पर पत्थर फेंके जाएंगे..", मैथ्यूज के भाई ने शाकिब अल हसन को चेताया

Angelo Mathews timed out Controversy: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib AL Hasam) की अपील के बाद अंपायर ने मैथ्यूज को टाइम आउट (Timed Out)  करार दे दिया था, जिसको लेकर बहस तेज हो गई.

Angelo Mathews vs Shakib Al Hasan: "श्रीलंका आए तो उस पर पत्थर फेंके जाएंगे..", मैथ्यूज के भाई ने शाकिब अल हसन को चेताया
Angelo Mathews के भाई ने शाकिब अल हसन को चेताया

Angelo Mathews vs Shakib Al Hasan: एंजेलो मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में 'टाइम आउट' (Angelo Mathews timed out Controversy) होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib AL Hasam) की अपील के बाद अंपायर ने मैथ्यूज को टाइम आउट (Timed Out)  करार दे दिया था, जिसको लेकर बहस तेज हो गई. कई पूर्व दिग्गजों ने इसे गलत बताया तो वहीं शाकिब ने नियमों का हवाला देखकर इस हरकत को सही करार दिया था. वहीं, अब यह मुद्दा काफी गर्म हो गया है. दरअसल, एंजेलो मैथ्यूज के भाई ट्रेविन मैथ्यूज ने इस घटना के बाद एक ऐसा बयान दिया है जिसने खलबली मचा दी है. 
BDCricTime  से बात करते हुए मैथ्यूज के भाई ट्रेविन ने सीधे तौर पर कहा है कि यदि शाकिब श्रीलंका आएंगे तो उनके ऊपर पत्थर फेंके जाएंगे. ट्रेविन ने कहा, "हम बहुत निराश हैं. बांग्लादेशी कप्तान में खेल भावना नहीं है और उन्होंने जेंटलमैन गेम में मानवता नहीं दिखाई. हमने उनके कप्तान से और टीम के बाकी सदस्यों से कभी ऐसी उम्मीद नहीं की थी. शाकिब का श्रीलंका में स्वागत नहीं है. अगर वह यहां कोई इंटरनेशनल या एलपीएल (LPL) मैच खेलने आते हैं तो उन पर पत्थर फेंके जाएंगे या फिर उन्हें प्रशंसकों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है."

बता दें कि मैथ्यूज ने टाइम आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर कई सबूत पेश किए जिसमें उन्होंने यहां अपायर को गलत ठहराया था. मैथ्यूज का मानना है कि वो समय रहते क्रजी पर पहुंच गए और जब उन्हें हेलमेट के बारे में पता चला था तो भी उस समय तक भी कुछ सेंकेंड बचे हुए थे.

दरअसल, इस मैच में श्रीलंका की टीम मैच हार गई थी. मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया था. अब मैथ्यूज के भाई ने ऐसा बयान देकर यकीनन विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com