
Andre Russell, Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders, 31st Match: आईपीएल के कुछ मुकाबले ऐसे होते हैं, जो वर्षों तक याद किए जाते हैं. एक ऐसा ही ऐतिहासिक मुकाबला बीते मंगलवार (15 अप्रैल) को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुल्लांपुर में खेला गया. जहां लो स्कोरिंग मुकाबले में श्रेयर अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टीम बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान केकेआर के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल जब तक क्रीज पर मौजूद थे. तब तक केकेआर की उम्मीद जगी हुई थी. मगर उनके आउट होते ही केकेआर की शिकस्त भी सुनिश्चित हो गई
पंजाब की तरफ से पारी का 16वां ओवर लेकर मैदान में आए मार्को जानसेन ने पहली गेंद शॉट पिच लेंथ से टप्पा खिलाते हुए अंदर की तरफ घुमाई थी. जिसपर रसेल ने जोरदार तरीके से लेग साइड में शॉट लगाने का प्रयास किया. मगर यहां किस्मत उनकी थोड़ी खराब रही और गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए स्टंप से जा टकराई. जिसके बाद उन्हें निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा.
AN IPL GAME FOR AGES 🥶
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 15, 2025
- Shreyas Iyer led Punjab Kings defended the Lowest Total in IPL History. pic.twitter.com/ev0FOSwQyS
आउट होने से पूर्व कैरेबियन ऑलराउंडर ने सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 11 गेंदों का सामना किया. इस बीच 154.55 की स्ट्राइक रेट से 17 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से एक चौक और दो बेहतरीन छक्के निकले. मगर वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.
वहीं बात करें पिछले मुकाबले में मार्को जानसेन के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी में तो कुछ खास योगदान नहीं दिया. मगर गेंदबाजी में वह 3.1 ओवरों का स्पेल डालते हुए तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार सुनील नरेन के अलावा आंद्रे रसेल और हार्षित राणा बने.
पंजाब को 16 रन से मिली जीत
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो मुल्लांपुर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 15.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 111 रन बनाने में कामयाब हुई थी. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी केकेआर की टीम 15.1 ओवरों में 95 रन पर ढेर हो गई. इस तरह से लो स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब की टीम 16 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर ने लिया केकेआर से बदला! ट्रॉफी जिताने के बाद भी कोलकाता ने अय्यर को क्यों था छोड़ा? जानिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं