बांग्लादेशी क्रिकेटर अनामुल हक (Anamul Haque) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अनामुल दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जो लिस्ट ए टूर्नामेंट में 1000 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे हैं. अनामुल हक ने यह कारनामा ढाका प्रीमियर लीग (Dhaka Premier Division Cricket LeagueL) में कर दिखाया है. इस टूर्नामेंट में अनामुल ने 3 शतक भी लगाने में सफल रहे हैं. इसके साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट में अनामुल ने 15 शतक लगा दिए हैं. अनामुल ने 1000 से ज्यादा रन लिस्ट ए टूर्नामेंट में बनाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया ही बल्कि उन्होंने टॉम मुडी के रिकॉर्ड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मुडी ने साल 1991 में खेले गए संडे लीग टूर्नामेंट में कुल 917 रन बनाए थे.
'No Ball Controversy' पर रिकी पोंटिंग ने किया रिएक्ट, बोले- गुस्से से मैंने..'
भारतीय टेस्ट टीम का फ्यूचर कप्तान किसे होना चाहिए, युवराज सिंह ने बताई अपनी पसंद
A new WORLD RECORD for Anamul Haque Bijoy!#DPL #AnamulHaque pic.twitter.com/qFZpBF5nI3
— bdcrictime.com (@BDCricTime) April 26, 2022
WORLD RECORD. @AnamulOfficial became the first batsman in cricket history to score 1000+ runs in a List A tournament.
— Forhad Hossain Prodhania???????? (@Prodhania2) April 27, 2022
Anamul Haque - 1042 runs | 14 matches (DPL)
Tom Moody - 917 runs | 15 matches (Sunday League)
Jimmy Cook - 902 runs | 16 matches (Sunday League) pic.twitter.com/dtSpcLFNvh
रवि शास्त्री की भविष्यवाणी, पंजाब की ओर से खेलने वाला यह गेंदबाज जल्द शामिल होगा भारतीय टीम में
लिस्ट ए लीग टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1042 - ढाका प्रीमियर लीग में अनामुल हक, 2022
917 - टॉम मूडी, संडे लीग, 1991 में
902 - जिमी कुक, संडे लीग में, 1990
861 - जैक्स रूडोल्फ, Pro40, 2010
Anamul Haque के इंटरनेशनल क्रिकेट की बात की जाए तो इस क्रिकेटर ने अबतक 4 टेस्ट मैच खेल लिए हैं तो वहीं 38 वनडे मैच खेलने में सफल रहे हैं. वहीं, 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी हक ने अबतक बांग्लादेश के लिए खेलने में सफल रहे हैं. वनडे में 3 शतक अनामुल हक ने अबतक लगाए हैं.
कोहली को फॉर्म में आने के लिए क्या करना होगा, इस सवाल पर रियान पराग के ट्वीट ने जीता दिल
बता दें कि अनामुल हक बिजॉय ने टूर्नामेंट के पिछले मैच में लिस्ट ए क्रिकेट सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे. 24 अप्रैल को खेले गए मैच में शेख जमाल धनमंडी क्लब के खिलाफ, 52 रनों की पारी खेली और इस खास कमाल को करने में सफल रहे हैं. उन्होंने टॉम मूडी के रिकॉर्ड को यह कारनामा कर दिखाया था. बता दें कि मुडी ने साल 1991 में इंग्लैंड की संडे लीग में वॉर्सेस्टरशायर के लिए 15 पारियों में 917 रन बनाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं