'No Ball Controversy' पर रिकी पोंटिंग ने किया रिएक्ट, बोले- गुस्से से मैंने..'

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने नो बॉल कंट्रोवर्सी पर चुप्पी चोड़ी है. पोंटिंग ने उस मौके को लेकर अपनी बात रखी. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने नो बॉल विवाद को लेकर बात की

'No Ball Controversy' पर रिकी पोंटिंग ने किया रिएक्ट, बोले- गुस्से से मैंने..'

'No Ball Controversy' पर रिकी पोंटिंग ने किया रिएक्ट

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ( Ricky Ponting) ने नो बॉल कंट्रोवर्सी पर चुप्पी चोड़ी है. पोंटिंग ने उस मौके को लेकर अपनी बात रखी. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने नो बॉल विवाद को लेकर बात की औऱ कहा कि, उस समय मैंने तीन-चार रिमोट तोड़ दी थी, तीन-चार पानी की बोतलें फेंक दीं. जब आपके कंट्रोल में चीजें नहीं रहती है तो आप चौक से जाते हैं, बिल्कुल ऐसा ही मेरे साथ हुआ था. कोच के तौर पर आप जब टीम से दूर रहते हैं और आप चीजें कंट्रौल न कर पाए तो आप गुस्सा हो जाते हैं. मैंने मैसेज भेजने की कोशिश भी कर रहा था. 

यह भी पढ़ें:कोहली को फॉर्म में आने के लिए क्या करना होगा, इस सवाल पर रियान पराग के ट्वीट ने जीता दिल

का मानना ​है कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में अपना अभियान फिर से पटरी पर लाने के लिये थोड़ी लय की जरूरत है क्योंकि उनकी टीम इतनी अच्छी है कि नतीजे उसके अनुकूल आएंगे. दिल्ली की टीम इस सत्र के पहले सात मैचों में तीन जीत और चार हार के बाद अभी अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. पोंटिंग ने सत्र के पहले चरण के बारे में कहा, ‘‘मैंने इस साल पहले भी ऐसा कहा था कि 36 या 37 ओवर हम अच्छा खेल दिखाते हैं लेकिन केवल दो या तीन ओवरों में ढिलाई बरत देते हैं.''


IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

उन्होंने कहा, ‘‘ यही समस्या मैच में अंतर पैदा कर रही है. हम न केवल सत्र के पहले चरण के परिणामों को बदलने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं बल्कि आगे बढ़ने के राह बनाने की कोशिश में भी लगे हैं. हमारा सफर अब तक कभी जीत, कभी हार और फिर जीत रहा है. लिहाजा, हमें थोड़ी सी लय हासिल करने की जरूरत है.''

पोंटिंग ने कहा कि खिलाड़ियों को दूसरे चरण में सहज होकर खेलना होगा क्योंकि उनकी टीम अच्छी है और वह अनुकूल परिणाम हासिल कर सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि हम चीजों का रुख मोड़ने के बहुत करीब हैं. हम सभी को भरोसा करना है, हमें विश्वास करना है, हमें उत्साहित रहना है और सकारात्मक बने रहना है. अगर हम ऐसा करने में कामयाब रहे, तो निश्चित रूप से हमारे लिये चीजें बदल जाएंगी.'

पोंटिंग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच से पहले कहा, ‘‘हम यहां से जितने कड़े प्रयास करेंगे, उतना ही आगे बढ़ेंगे. हमें सहज होकर आगे बढ़ना है.हम जो कुछ अच्छा कर रहे हैं यदि उन्हें दोहराते रहे तो हमें सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिये हमारी टीम बहुत अच्छी है.'

भारतीय टेस्ट टीम का फ्यूचर कप्तान किसे होना चाहिए, युवराज सिंह ने बताई अपनी पसंद

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अपने परिवार के एक सदस्य के कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद पोंटिंग एहतियात के तौर पर पांच दिन के अनिवार्य पृथकवास पर चले गये थे. अब वह फिर से टीम से जुड़ गये हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं फिर से बाहर वापस आकर काफी राहत महसूस कर रहा हूं. वास्तव में मैं पिछले पांच दिन से खेल की कमी महसूस कर रहा था. इस दौरान खेल में कुछ चीजें अच्छी नहीं हुईं.  हमें पिछले मैच के आखिर में नाटकीय स्थिति से गुजरना पड़ा था. लेकिन, फिर से टीम से जुड़कर अच्छा लग रहा है.''