विज्ञापन

"बेहतर विकल्प की तलाश अब..." , केएल राहुल होंगे टीम से बाहर, कप्तानी भी जाएगी, लखनऊ टीम के दिग्गज स्पिनर के खुलासे ने मचाई सनसनी

Amit Mishra on KL Rahul, अमित मिश्रा ने सनसनीखेज खुलासा किया है जिसने फैन्स के बीच हलचल मचा दी है.

"बेहतर विकल्प की तलाश अब..." , केएल राहुल होंगे टीम से बाहर, कप्तानी भी जाएगी, लखनऊ टीम के दिग्गज स्पिनर के खुलासे ने मचाई सनसनी
Amit Mishra on KL Rahul and LSG owner Sanjiv Goenka Controversy

Amit Mishra on KL Rahul vs Sanjiv Goenka Controversy: भारत के दिग्गज स्पिनर और आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स टीम की ओर से खेलने वाले अमित मिश्रा ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि अगले सीजन में केएल राहुल को कप्तानी पद से हटाया जा सकता है. यही नहीं मिश्रा जी ने ये भी कहा है कि हो सकता है कि अगले सीजन में राहुल (KL Rahul) टीम में भी न रहे. बता दें कि आईपीएल 2024 के दौरान लखनऊ के खराब परफॉर्मेंस को लेकर केएल राहुल पर टीम के मालिक संजय गोयनका बहस करते हुए नजर आए थे. हालांकि बाद में दोनों ने एक साथ डिनर भी किया था. वहीं, अब अमित मिश्रा ने सीधे तौर पर पत्रकार शुभंकर मिश्रा के यू-ट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में कहा है कि टीम अब कप्तानी के तौर पर बेहतर विकल्प की तलाश में हैं. (Amit Mishra on Goenka-Rahul Fight)

मिश्रा जी ने अपने बयान में कहा, "देखिए टीम ने खराब खेल दिखाया था. टीम के मालिक यकीनन गुस्सा थे. उन्होंने केएल राहुल से बात भी की थी. संजय जी ने कहा था कि आखिर हम लड़ क्यों नहीं रहे हैं. कम से कम हमें मैच में लड़कर तो खेलना चाहिए. यह तो वहीं पिच है जिसपर विरोधी टीम खेल रहे हैं. फिर भी हमारे गेंदबाज इस तरह से रन क्यों दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि हम विरोधी टीम को नेट प्रैक्टिस करा रहे हैं."

भारतीय लेग स्पिनर ने आगे कहा कि, ये कुछ बातें केएल राहुल के साथ हुई थी. टीम के मालिक हैं , उन्होंने टीम पर पैसा लगया है. उनके पास टीम को लेकर सलाह देने का अधिकार है. इसमें मुझे नहीं लगता कि कोई गलत बात है लेकिन हां मीडिया ने इस बात को बढ़ाकर दिखाया.'

अमित मिश्रा ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि, "हां, मुझे लगता है कि टीम बेहतर कप्तान के विकल्प में होंगी. राहुल अगला सीजन खेलेंगे या नही, यह अभी कहा नहीं जा सकता है. लेकिन हां इतना जरूर है के कि फ्रेंचाइजी बेहतर विकल्प जरूर देखेगी."

बता दें कि राहुल की कप्तानी में आईपीएल 2024 में लखनऊ सातवें नंबर पर रही थी. आईपीएल 2024 में गोयनका और केएल राहुल के बीच हुई बहस ने कंट्रोवर्सी का रूप ले लिया था. अब जब अमित मिश्रा ने ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया है तो देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ फ्रेंचाइजी अगले सीजन के लिए क्या फैसला करती है, 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ind vs Ban: ऑस्ट्रेलियाई पूर्व लेग स्पिनर ने बांग्लादेश के खिलाफ चुनी अपनी भारतीय XI, हैरतअंगेज रूप से इन 2 सितारों को नहीं दी जगह
"बेहतर विकल्प की तलाश अब..." , केएल राहुल होंगे टीम से बाहर, कप्तानी भी जाएगी, लखनऊ टीम के दिग्गज स्पिनर के खुलासे ने मचाई सनसनी
India vs Bangladesh Test Series Schedule: After Beating Pakistan, Now Bangladesh Eye on beating India at their home
Next Article
IND vs BAN: अब भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी बांग्लादेश, इस दिन शुरू होगा पहला मैच, जानें पूरा शेड्यूल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com